मालामाल करने आ रहे सिगनेचर ग्लोबल सहित कई आईपीओ

0
355

सिगनेचर ग्लोबल सहित खुल रहे 9 आईपीओ…. बीस सितंबर से लेकर उन्तीस सितंबर तक नौ कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे, इनमें से सिर्फ एक आईपीओ सिगनेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड बड़े साइज़ 730 करोड़ रुपए का है जिसके शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों में होगी। बाकी आठ आईपीओ एसएमई कंपनियों के हैं और उनका साइज़ उन्नीस करोड़ से अधिकतम पचपन करोड़ रुपए तक है।

इंटरनेशनल फाइनेंस कार्पोरेशन (आईएफसी) से वित्तीय सहायता प्राप्त सिगनेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड में एक रुपया अंकित मूल्य का शेयर 366-385 रुपए के मूल्य पर शेयर एलाट करेगी, इसका आईपीओ 20-22 सितंबर तक खुला रहेगा। निवेशक उक्त मूल्य की दर से भुगतान के साथ न्यूनतम 38 शेयरोंके लिए एप्लाई कर सकते हैं। संस्थापक – प्रमोटर प्रदीप अग्रवाल के अनुसार सिगनेचर मध्यमवर्गीय लोगों के लिए दिल्ली एनसीआर में हाउसिंग परियोजनाओं पर फोकस कर रही है।

निम्नलिखित सात कंपनियां अपने शेयरों को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कराएंगी। इनमें डिजिकोर स्टूडियोज़ प्रति शेयर 168-171 रुपए के मूल्य पर एलाट करेगी। इसका आईपीओ 25-27 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी कुल 30.38 करोड़ रुपए जुटाएगी। निवेशक न्यूनतम 800 शेयरों के लिए एप्लाई कर सकेंगे। गोयल साल्ट लिमिटेड के आईपीओ में निवेशक प्रति शेयर 36-38 रुपये की दर से न्यूनतम तीन हजार शेयरों के लिए 26-29 सितंबर तक एप्लाई कर सकते हैं, कंपनी आईपीओ के जरिए कुल 18.63 करोड़ रुपए एकत्र करना चाहती है। साक्षी मेडिटेक ऐंड पैनेल्स लिमिटेड 45.16 करोड़ रुपए एकत्र करने के लिए 92-97 रुपये मूल्य पर शेयर एलाट करेगी, न्यूनतम 1200 शेयरों के लिए एप्लाई किया जा सकता है। न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड का 39.93 करोड़ रुपए के आईपीओ में 25.27 सितंबर तक प्रति शेयर 44_47 रुपए की दर से न्यूनतम 3,000 शेयरों के लिए एप्लाई किया जा सकता है। हाई ग्रीन कार्बन लिमिटेड का 52.80करोड़ रुपए का आईपीओ 21-25 सितंबर तक खुला रहेगा। हाईग्रीन कार्बन लिमिटेड प्रति शेयर 71-75रुपए के मूल्य पर शेयर जारी करेगी, निवेशक न्यूनतम 1600 शेयरों के लिए एप्लिकेशन लगा सकते हैं। 21_25सितंबर तक मंगलम एप्लायंसेज लिमिटेड के 54.91करोड़ रुपए के खुलने वाले आईपीओ में प्रति शेयर 80 रुपए की दर से न्यूनतम 1600 शेयरों के लिए एप्लाई किया जा सकता है।

मार्को केबल ऐंड कंडक्टर्स लिमिटेड का भी आईपीओ 21_25 तक खुला रहेगा। 18.73 करोड़ रुपये के आईपीओ में निवेशक प्रति शेयर 36रुपए के मूल्य की दर से न्यूनतम 3.000 शेयरों के लिए भुगतान के साथ एप्लीकेशन लगा सकते हैं। आर्गेनिक रिसाइक्लिंग सिस्टम्स लिमिटेड प्रति शेयर 200 रुपए के मूल्य पर निवेशक न्यूनतम 600 शेयरों के लिए एप्लिकेशन लगा सकते हैं। कंपनी कुल 50 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके शेयरों को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कराया जाएगा।

प्रणतेश बाजपेयी