पाकिस्तान तस्करी के जरिए भेज रहा हथियारों की खेप

0
598

जम्मू। घातक हथियारों के साथ आतंकी दस्तों की घुसपैठ में कामयाब न होने के चलते पाकिस्तान की ओर से अब सुरक्षाबलों के लिए नई चुनौतियां खड़ी की जा रही हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई अपनी पालतू आतंकी तंजीमों के घाटी में मौजूद आतंकियों के लिए हथियार के साथ-साथ अब मादक द्रव्यों की तस्करी भी करने में लगी है।

एक अरसे से न केवल नियंतण्ररेखा, बल्कि भारत-पाक सीमा पर भी सरहद पार से अपनी साजिशों को अंजाम देने के लिए लगातार दबाव बढ़ाया जा रहा है। पाकिस्तान अपनी इन साजिशों को अमल में लाने के लिए चीन निर्मित ड्रोन का लगातार इस्तेमाल कर रहा है।

आज सुबह पाकिस्तान की दिशा से आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर में दो भारतीय अग्रिम चौकियों बदवार व बुल्ले की दिशा से आतंकियों की एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश हुई, लेकिन पेट्रोलिंग कर रहे चौकस बीएसएफ के जवानों ने उन घुसपैठियों को जब ललकारा तो वे पाकिस्तान की दिशा में भाग गए।

तस्करी करके लाए कुछ पैकेट भारतीय सीमा में छोड़ गए। तलाशी लेने पर 58 पैकेट मादक द्रव्यों के व दो पिस्तल समेत अन्य सामान भी मिला। इस बाबत जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ आईजी एनएस जम्वाल के मुताबिक यह एक नई चुनौती जरूर है, लेकिन उनके खुफिया विभाग को एक अरसे से ऐसी जानकारियां मिल रही थीं कि सीमा पार से पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ के अलावा हथियारों व मादक द्रव्यों की तस्करी को अंजाम दे सकता है। उन्होंने यह भी माना कि एक अरसे से सरहद पर पाकिस्तान की दिशा से लगातार दबाव बढ़ा है।