उत्तर प्रदेश सरकार ने बनवाए चार एक्सप्रेसवे

0
740

लखनऊ। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले केवल एक एक्सप्रेसवे हुआ करता था लेकिन जब से योगी जी ने प्रदेश की सत्ता संभाली है तब से प्रदेश में चार एक्सप्रेसवे बने हैं। सिंह बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के 26778 करोड़ रुपये की लागत से 821 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों के लोकार्पण, शिलान्यास व निर्माण कार्य शुभारंभ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

अमौसी मेट्रो के निकट आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज के इसी स्थान पर आठ-दस दिन पहले ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर कार्यक्रम हुआ था। पिछले साढ़े सात वर्षो में लखनऊ के विकास के लिए मैंने जो भी कहा, या योगी जी ने कोई बात कही हो, कोई भी एक बात खाली नहीं गई। हर काम पूरा करके दिखाया गया।

उन्होंने प्रदेश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती को लेकर आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा की गई घोषणाओं की सराहना करते हुए कहा कि इसके लिए सभी लोगों को खड़े होकर गडकरी जी और योगी जी का अभिनन्दन करना चाहिए। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए आर्थिक युग की नींव डाली गई, इसमें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बहुत योगदान रहा है। अब भारत को दुनिया का सुपर इकोनॉमी बनने से कोई रोक नही सकता। इसके किये इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में गडकरी जी के नेतृत्व में क्रांति आ गई है। प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के नेतृत्व में भारत में प्रतिदिन 30 से 40 किलोमीटर सड़क निर्माण हो रहा है।

रक्षामंत्री राजनाथ संह ने कहा कि कानून व्यवस्था के लिए राज्य की भूमिका अग्रणी होती है। कई सारे व्यवधान खत्म करने के लिए मजबूत कलेजे वाले मुख्यमंत्री की जरूरत होती है। योगी जी मजबूत कलेजे वाले सीएम हैं। अपराधियों पर योगी सरकार द्वारा की गई कठोरतम कार्रवाई का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अगर विकास के रास्ते मे किसी ढांचे की जरूरत नहीं जान पड़ती तो हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस ढांचे को ध्वस्त करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से गुंडाराज, माफियाराज खत्म हो चुका है।