बाबा साहेब के सपनों को साकार कर रही केंद्र और प्रदेश सरकार

0
1118

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समता, न्याय और बंधुता जिस भारत के संविधान के मूलभूत तत्व हैं, उन्हें भारत के प्रत्येक नागरिक को उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का ही परिणाम है कि आज हर प्रदेशवासी को बिना किसी भेदभाव के केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

यह बातें उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। मुख्यमंत्री योगी ने अपने आवास से कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से बाबा साहेब की स्मृतियों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती हो या उनकी पुण्यतिथि। दोनों ही अवसरों पर आंबेडकर महासभा द्वारा बाबा साहेब की स्मृतियों को जीवंत रखने के साथ-साथ उनके द्वारा बताए गए मूल्यों और आदर्शों के अनुरूप अनेक कार्यक्रम रखे जाते हैं। बाबा साहेब ने सदैव शिक्षा पर ध्यान दिया है। उन्होंने हमेशा वंचितों, गरीबों और दलितों को एक ही बात के लिए आह्वान किया है कि अपनी पीढ़ी को शिक्षा से वंचित न होने दें। प्रदेश सरकार इस दिशा में कार्य भी कर रही है। उन्होंने कहा कि समता, न्याय और बंधुता जिस भारत के संविधान के मूलभूत तत्व हैं, उन मूलभूत तत्वों को भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए सर्वसुलभ कराने के लिए ही पिछले पौने 7 वर्ष से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार और पिछले 4 वर्षों से उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इस दिशा में बिना भेदभाव के हर नागरिक को घर, शौचालय की सुविधा, बिजली, स्वास्थ्य बीमा का कवर और राशन की सुविधा मिल रही है। यह सब बाबा साहेब के सपने को साकार करने का एक अभियान है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 4 वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के सहयोग से दो करोड़ 61 लाख गरीबों को एक-एक शौचालय उपलब्ध कराया है। एक करोड़ 57 लाख लोगों को रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। साथ ही एक करोड़ 38 लाख लोगों को बिजली के कनेक्शन उपलब्ध कराए गए। 14 करोड़ लोगों को राशन की सुविधा का लाभ मिल रहा है। छह करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के अंदर स्वास्थ्य बीमा का कवर दिया गया है।

18 कमिश्नरी में 18 अटल आवासीय विद्यालय बाबा साहेब के सपने को साकार करने का ही एक भाव: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर 18 कमिश्नरी में 18 अटल आवासीय विद्यालय बाबा साहेब के सपने को साकार करने का ही एक भाव है, जिसमें गरीब और मजदूरों के बच्चों के लिए भी अत्याधुनिक आवासीय शिक्षा की व्यवस्था कराने का कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का ही परिणाम है कि प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के व्यापक स्तर पर सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।