भारतीय नौसेना और आईआईटी दिल्ली के बीच समझौता

0
2332
पानी की सतह के नीचे काम करने वाली नौसैनिक इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों के क्षेत्र में अनुसंधान पर भारतीय नौसेना एवं आईआईटी के बीच समझौता किया गया है। यह संबंध 1970 के दशक से बने हैं और तभी से आईआईटी दिल्ली में सेंटर फॉर एप्लाइड रिसर्च इन इलेक्ट्रॉनिक्स (केयर) द्वारा पानी की सतह के भीतर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में नौसेना के लिए प्रमुख प्रौद्योगिकियों का विकास किया गया है।
आईआईटी दिल्ली में किए गए इस शोध ने भारतीय नौसेना द्वारा की गई तकनीकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय नौसेना प्रमुख प्रौद्योगिकी चालित परियोजनाओं के विकास का प्रयास आईआईटी दिल्ली के माध्यम से करती है।

EDITOR PICKS