वैक्सीन लगवाने को अब एडवांस बुकिंग की शर्त खत्म

0
585

लखनऊ। प्रदेश में अब कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए पहले से बुकिंग कराकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने की शर्त खत्म कर दी गई है। अब आप बिना झिझक सीधे केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि दूसरी डोज़ लगवाने के लिए ये शर्त पहले भी नहीं थी। पहली डोज़ लगवाने वालों के लिए भी ये शर्त सोमवार से समाप्त कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि जो लोग भी पंजीकरण कराकर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचेगे, उन्हें सुबह 11 बजे तक प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा लेकिन जो लोग बिना पंजीकरण के सेंटर पर पहुंचेंगे उन्हें भी टीकाकरण किया जाएगा। अब ऐसी कोई रोकटोक नहीं होगी।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि टीकाकरण का टाइम अब सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कर दिया गया है। इसका मकसद यह है कि जो लोग नौकरी या अपने काम से लौटने के बाद टीकाकरण करवाना चाहें वह भी करवा सकें। अमित मोहन ने बताया कि सोमवार से टीकाकरण का कलस्टर-2 माडल लागू किया जा चुका है। रविवार तक सूबे के 9 करोड़ 82 लाख लोगों को वैक्सीन की एक खुराक लग चुकी है। इसके अलावा 3 करोड़ 27 लाख लोगों को दोनों डोज़ लग चुकी है। इस प्रकार प्रदेश में 13 करोड़ 8 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।