इनसाइडर ट्रेडिंग में एक निदेशक सहित पांच पर 2.16 करोड़ जुर्माना

0
229

इनसाइडर ट्रेडिंग में एक निदेशक सहित पांच पर 2.16 करोड़ का जुर्माना……. दो कंपनियों के शेयरों के भेदिया कारोबार (इनसाइडर ट्रेडिंग) में लिप्त पांच लोगों पर 2 करोड़ 16 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका गया है। जयपुरिया समूह की कंपनी काॅस्मो फिल्म्स लिमिटेड के तीन और रूपा ऐंड कंपनी लिमिटेड के दो लोगों सहित पांच पर जुर्माना ठोंका गया है। जिनमें रूपा ऐंड कंपनी का निदेशक सुशील पटवारी पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। काॅस्मो दिल्ली की जबकि रूपा कोलकाता की कंपनी है।

शेयर बाजार नियामक सेबी ने जांच में काॅस्मो फिल्म्स के प्रमोटर -डाइरेक्टर अशोक जयपुरिया, सूरज नांगिया और राकेश नांगिया को भेदिया कारोबार करने का दोषी पाया। सेबी की उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी ने अशोक जयपुरिया, सूरज नांगिया और राकेश नांगिया को कुल मिलाकर 1 करोड़ 95 लाख रुपए नियामक के बैंक खाते में जमा करने का आदेश दिया है। इनसाइडर ट्रेडिंग के दोषियों ने सेटलमेंट करने की अपील की थी जिसे स्वीकार करते हुए सेबी ने 25 अगस्त के आदेश में उपरोक्त धनराशि का भुगतान करने को कहा। धनराशि का भुगतान भी कर दिया गया है। पैकेजिंग में इस्तेमाल की जाने वाली बाइएक्सली ओरिएंटेड पीपी फ़िल्म की अग्रणी उत्पादक तथा निर्यातक और 26.24 करोड़ रुपए की चुकता शेयर पूंजी पर खड़ी काॅस्मो फिल्म्स का सालाना कारोबार चालू वित्तीय वर्ष में तीन हजार करोड़ रुपए के ऊपर पहुंचने का अनुमान है।

दूसरी कंपनी रूपा ऐंड कं. लिमिटेड के शेयरों की इनसाइडर ट्रेडिंग में नागरिका कैपिटल ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और स्वतंत्र निदेशक सुशील पटवारी की संलिप्तता थी। जांच करने के बाद सेबी ने नागरिका कैपिटल और सुशील पटवारी पर 10-10लाख रुपए का जुर्माना ठोंका है। कुंज बिहारी अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल द्वारा प्रमोटेड रूपा ऐंड कंपनी टेक्सटाइल (होजरी) के क्षेत्र में सक्रिय है। 7.95 करोड़ रुपए की चुकता शेयर पूंजी वाली रूपा ने 2022-23 में 1112करोड़ रुपए के कारोबार पर 53 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया।

प्रणतेश बाजपेयी