फर्स्टक्राइ के 12 हजार करोड़ के आईपीओ पर ग्रहण, 4 अरब की कर चोरी की जांच

0
295

ई कामर्स कं. फर्स्टक्राइ के 12 हजार करोड़ की आईपीओ योजना पर ग्रहण,4 अरब की करचोरी की जांच… बेबी प्राॅडक्ट्स की ईमार्केटिंग करने वाली फर्स्ट क्राइ की आयकर जांच शुरू कर दी गई है। पुणे में स्थित फर्स्ट क्राई की प्रमोटर कंपनी ब्रेन बीज़ सोल्यूशन्स लिमिटेड आठ हजार करोड़ रुपए का आईपीओ लाने की तैयारी में लगी हुई है। 400 करोड़ रुपए की करवंचना की जांच शुरू होने से आईपीओ योजना पर ग्रहण लग गया है।

ब्रेनबीज़ के शेयरों के लेन-देन में मुख्य प्रमोटर सुपम माहेश्वरी, अमिताव साहा, सुशांत जाधव और संकेत हट्टी मट्टूर की अन्य कई में से दो कंपनियां ग्लोबल बीज़ ब्रांड्स लिमिटेड, एक्सप्रेस बीज़ एयरटेल के सुनील भारती मित्तल से जुड़ी फर्म, विदेशी निवेशक कंपनी जांच के दायरे में आ गए हैं। फर्स्ट क्राइ के आने वाले मेगा आईपीओ में धन लगाने के इच्छुक निवेशकों को इस स्टार्टअप से बहुत ही अधिक सतर्क रहना होगा अन्यथा पेटीएम के प्रमोटर विजय शेखर शर्मा के आईपीओ में फंसने की स्टोरी रिपीट न हो सके।

स्टार्टअप सुपम माहेश्वरी और अमिताव साहा ने 2010 में फर्स्ट क्राइ की ओनर कंपनी ब्रेन बीज़ जे सोल्यूशन्स की स्थापना पुणे में की थी। ब्रेनबीज़ ने देशी- विदेशी निवेशकों से अबतक छः हजार करोड़ रुपए से अधिक धनराशि एकत्र कर चुकी है जिससे इसे यूनिकार्न का दर्जा प्राप्त है। स्टार्टअप का मूल्यांकन 100 करोड़ डॉलर (मौजूदा में 8200 करोड़ रुपए) होने पर यूनिकार्न का दर्जा मिलता है।

ब्रेनबीज़ सोल्यूशन्स ने कई ब्रांडों फर्मों का अधिग्रहण करते हुए ई रिटेल कारोबार का विस्तार भी किया। देश में १२५ नगरों में इसके 400 फ्रेंचाइजी और स्टोर हैं। लेकिन 2010 से लेकर 2020-21 तक इसे बिज़नेस में लगातार घाटा होता रहा, जैसाकि स्टार्टअप्स को होता है। इसका संचित घाटा कई खरब रुपए पहुंच चुका है। स्थापना के बाद लगातार दस वर्षों तक घाटा उठाने वाली ब्रेनबीज़ सोल्यूशन्स ने पहली मर्तबा 2021-22 में करीब सत्रह सौ करोड़ रुपए की आय पर 216 करोड़ रुपए का लाभ दर्ज किया और तभी से सह-संस्थापक प्रमोटर सुपम और अमिताव साहा ने आईपीओ के जरिए धन जुटाने की अतिमहत्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू कर दिया। प्रमोटर आईपीओ का साइज़ भी हौले -हौले बढ़ाते -बढ़ाते आठ हजार करोड़ रुपए कर दिया है।

विश्वसनीय सूत्रों केल अनुसार प्रमोटर सेबी में आईपीओ प्रस्ताव दाखिल करने के पहले दस-बारह हजार करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसके लिए वे सेबी में आइपीओ प्रस्ताव दाखिल करने तक कंपनी की वैल्यू पचीस-तीस हजार करोड़ रुपए दर्शाने के खातिर तिकड़म कर रहे हैं। फिलहाल अभी तो ब्रेनबीज़ सोल्यूशन्स की वैल्यू 15-16000 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

ब्रेनबीज़ सोल्यूशन्स की सिर्फ 6.29 प्रतिशत शेयर पूंजी चार प्रमोटरों – सुपम माहेश्वरी, अमिताव साहा, सुशांत जाधव और संकेत हट्टी मट्टूर के पास हैं। सबसे ज्यादा शेयर पूंजी २९ प्रतिशत साफ्टबैंक की लगी थी लेकिन इसने पिछले सप्ताह 1.5-2 प्रतिशत शेयर 435 करोड़ रुपए में तीन निवेशकों रंजन पई का मणिपाल ग्रुप, हर्ष मारीवाला का शाॅप वेंचर्स और हेमेंद्र कोठारी का डीएसपी फेमिली ऑफिस को बेंचे गए हैं। अन्य बड़े निवेशकों में में प्रेम जी इन्वेस्ट, महिंद्रा रिटेल, टीपीजी और एंजेल इन्वेस्टर्स में रतन टाटा हैं।

प्रणतेश बाजपेयी