खूबसूरत त्वचा के लिए करें ये उपाय

0
602

मोरिंगा साबुन मुहासे व धब्बे करे दूर… मोरिंगा साबुन मोरिंगा ट्री की शक्ति से भरा है। मोरिंगा यानी सहजन एक अद्भुत पेड़ है। जिसे पोषण के मूल्यवान स्रोत के रूप में उपयोग किया जा सकता है। मोरिंगा में विटामिन, मिनरल और प्रोटीन होते हैं।

मोरिंगा साबुन को बनाने में मोरिंगा के पत्ते, मोरिंगा ऑयल का भी उपयोग किया है। यह एंटी एजिंग और मुहांसे तथा काले धब्बे भी रोकता है। त्वचा और बालों की देखभाल भी करता है। मोरिंगा सोप आपकी त्वचा को पोषण तो देगा ही साथ ही त्वचा नर्म व चमकदार होगी।

इस साबुन से स्नान करने के बाद त्वचा की नमी बरकरार रहती है। ताजगी के साथ इसकी भीनी- भीनी खुश्बू मूड ऐलीवेटर का काम करती है। सबसे खास बात जो इस साबुन को सबसे अलग बनाती है वह यह है कि पूरी तरह से प्राकृतिक है, इसमें चर्बी का प्रयोग नहीं हुआ है। हस्त निर्मित होने की वजह से इस साबुन के शेप, रंग, में मामुली भिन्नता हो सकती है। अपने प्राकृतिक सुगंध के साथ यह लम्बा चतला है। बस ध्यान देना है कि उपयोग के बाद साबुन को सूखा रखने का प्रयास किया जाए।

आनंद कुमार मिश्र