लखनऊ/अयोध्या। भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए पार्टी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। भाजपा ने यहां अपने प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ छह मंत्रियों की फौज लगा रखी है। फैजाबाद/अयोध्या लोकसभा सीट हार जाने के बाद भाजपा के लिए इस सीट का उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। पार्टी का मानना है कि लोकसभा की हार के बाद फेस सेविंग के लिए मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतना बहुत जरूरी है। पार्टी ने यहां दो ब्राह्मण नेताओं पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू और जिले के प्रमुख समाजसेवी राजन पांडेय को मैदान में उतार दिया है।
फैजाबाद/अयोध्या का चुनाव जीतने के बाद मिल्कीपुर के निवर्तमान विधायक अवधेश प्रसाद पासी ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। तभी से यह सीट चर्चा में है। भाजपा के लिए जहां यह सीट खोई प्रतिष्ठा पाने का एक अवसर है, वहीं सपा के लिए अपनी साख बनाए रखने का सवाल है। ऐसे में भाजपा और सपा ने सारे महारथियों को उतार दिया है। कांग्रेस ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि हम 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं।
हालांकि इस सीट का उपचुनाव बाकी नौ विधानसभा सीटों के उपचुनावों के साथ होना था। किंतु हाईकोर्ट में लंबित एक याचिका के चलते नहीं हो सका। यहां का उपचुनाव टालने पर सपा ने भाजपा पर बहुत कमेंट भी किए थे। इस बार भाजपा ने जहां बाबा गोरखनाथ की जगह नये चेहरे चंद्रभान पासवान को उतारा है तो वहीं सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद पासी के बेटे अजीत प्रसाद पासी को उतारा है। यहां प्रत्याशी और भी हैं किंतु मुकाबला भाजपा और सपा में ही दिखाई दे रहा है।
यहां चुनाव प्रचार के लिए भाजपा हाईकमान के निर्देश पर पूर्व विधायक और बाहुबली इंद प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू ने अपना काम शुरू कर दिया है। वे जनसभाएं कर रहे हैं, जनसंपर्क कर रहे हैं और वोटरों को अपने तरीके से सहेज भी रहे हैं। इसके अलावा चर्चित समाजसेवी राजन पांडेय ने भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क कर चुनावी हलचल बढ़ा दी है। श्री पांडेय ने दर्जन भर गाड़ियों के साथ भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ताबड़तोड़ जनसंपर्क शुरू कर दिया है। श्री पांडेय ने हैरिग्टनगंज, चिलबिली, धरमगंज खड़बडिया, मिल्कीपुर, कुचेरा, अमरगंज खंडासा सहित कई गांवों और बाजारों में भाजपा के पक्ष में वोट करने का निवेदन किया।
राजन पांडेय ने कहा कि ये चुनाव भाजपा काफी बड़े अंतर से जीतने जा रही है। क्योंकि जनता को पता है जितनी लाभकारी योजनाएं भाजपा सरकार ने दी हैं, उसके आधा भी किसी अन्य ने नहीं दिया। श्री पांडेय ने सांसद अवधेश प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में जो उनकी मदद करता है, वे सबसे पहले उसका ही विरोध करते हैं। इसलिए लोगों को ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए। उनके साथ राजेश उपाध्याय, दल बहादुर पांडे, बबलू मिश्र, त्रिलोकीनाथ पांडेय, मोंटी शुक्ला, विनोद कुमार, अमित पांडेय,अंकित पांडेय, जिला पंचायत सदस्य अर्पित पांडेय, हिमांशु मिश्रा, आदर्श पांडेय, विशालराव, राहुल जाटव, अरुण कोरी, शानू चौधरी, बृजेश कोरी, देवा खान, बब्बू पांडेय, सूरज सिंह, दीपेश सिंह सहित सैकड़ो लोग प्रचार में जुटे हुए हैं।
अभयानंद शुक्ल
राजनीतिक विश्लेषक