विप्रो 9500 करोड़ रु से बायबैक करेगी 23.79 करोड़ शेयर

0
1245

विप्रो 100 करोड़ से इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी का अधिग्रहण करेगी

विप्रो के निदेशक मंडल ने आज बोर्ड बैठक में 23.75 करोड़ इक्विटी शेयरों को बायबैक करने का निर्णय किया। विप्रो साथ ही 100 करोड़ रुपए से इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी का अधिग्रहण करेगी। जिसे सेमीकंडक्टर क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है। इस वर्ष के अंत तक अधिग्रहण को नियामकीय मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

2 रुपए के अंकित मूल्य वाल इन शेयरों की पुनर्खरीद कंपनी के शेयरधारकों से की जाएगी। विप्रो बोर्ड निर्णय के अनुसार कुल 4.6 प्रतिशत इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद करने की योजना है। कंपनी प्रति शेयर 400 रुपए की दर से खरीदेगी। प्रत्येक इक्विटी शेयर का अंकित मूल्य 2 रुपए है। विप्रो कुल चुकता पूंजी (पेड अप कैपिटल) 571.49 करोड़ इक्विटी शेयरों में बंटी हुई है। इसमें से 422.99 करोड़ शेयर प्रमोटर ग्रुप के पास हैं।

पुनर्खरीद के निर्णय के समाचार के बाद विप्रो के शेयर भाव में मामूली गिरावट दर्ज की गई। एनएसई में इसका शेयर 0.61प्रतिशत घटकर 372.95 रुपए के स्तर पर बंद हुआ और 3.करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। जबकि बीएसई में यह 0.5 प्रतिशत टूटकर 375 रुपए पर बंद हुआ और इसमें 15.76 लाख शेयरों का कारोबार दर्ज किया गया।

प्रणतेश नारायण बाजपेयी