भारत का स्वर्ण भंडार 790 टन पार, खरीद जारी

0
548

भारत का स्वर्ण भंडार 790 टन के पार, खरीद जारी.. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) सोने की खरीद करता जा रहा है। हालांकि 2021 की तुलना में बीते साल बैंक की खरीद काफी शिथिल रही। इसके बावजूद देश में सोने का आरक्षित भंडार चालू साल में 1मार्च को 790.2 टन अर्थात 7 लाख 90 हजार 200 किलो ग्राम के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल (डब्ल्यूजीसी) के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि आरबीआई ने इस साल जनवरी और फरवरी में सिर्फ 2 हजार 800 किलो ग्राम सोना खरीदा। आरबीआई ने 2021 के मुकाबले 2022 में सोने की खरीद 58 प्रतिशत कम की। आरबीआई ने ‌2022 में 33 टन यानी 33 हजार किलो ग्राम सोना खरीदा जबकि 2020-2021 में 77 टन या 77 हजार किलो ग्राम खरीदा था। लगातार खरीद के परिणाम स्वरूप भारत के आरक्षित स्वर्ण भंडार में 790.2 टन सोना जमा हो गया है।

बुलियन सूत्रों का कहना है कि आरबीआई अगले पांच -छ: महीनों में दस-पंद्रह टन सोना खरीद सकता है। अगर ऐसा होता है तो भारत का आरक्षित स्वर्ण भंडार 800 टन के ऊपर पहुंच जाएगा। यह जानना जरूरी है कि पड़ोसी चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्सबैंक ऑफ चाइना ने इस साल जनवरी और फरवरी में 39.8 टन सोना खरीदा। चीन के आरक्षित भंडार में 2 हजार 68 टन सोना जमा हो गया है, भारत से ढाई गुना अधिक। वैसे 2023 जनवरी और फरवरी में सिंगापुर ने सबसे अधिक 51.4 टन, तुर्की ने 45.5 टन और रूस ने 31.1 टन सोना खरीदा। केंद्रीय बैंकों ने इन दो महीनों में कुल मिलाकर 125 टन सोना खरीदा। लेकिन कज़ाखस्तान, उज़्बेकिस्तान क्रोएशिया और संयुक्त अरब अमीरात ने इस साल जनवरी और फरवरी में सोने की बिक्री की।

प्रणतेश बाजपेयी