12 को अच्छा रिटर्न देने वाले तीन आईपीओ खुलेंगे

0
392

अच्छा रिटर्न देने वाले तीन आईपीओ खुलेंगे 12 को….. आने वाले सप्ताह में तीन कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे जिनमें पूंजी लगाकर अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। कुंदन एडिफिक लिमिटेड, आर आर केबल और चावड़ा इन्फ्रा का इश्यू 12 सितंबर को खुलेगा। मुंबई की कंपनी आर आर केबल लिमिटेड के आईपीओ में 12-15 सितंबर तक एप्लीकेशन लगाई जा सकेगी। 1995 से सक्रिय यह कंपनी आवासीय, कामर्शियल, औद्योगिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले बिजली उत्पादों की सप्लाई करती है। आर आर केबल पांच रुपये अंकित मूल्य का शेयर 983 – 1035 रुपए में एलाट करेगी आईपीओ से 1964 करोड़ रुपए एकत्र करने की योजना है। निवेश के लिए न्यूनतम चौदह शेयरों की एप्लीकेशन देनी पड़ेगी, शेयरों की लिस्टिंग 26 सितंबर को होगी।

अहमदाबाद की चावड़ा इन्फ्रा लिमिटेड वर्ष 2012 से भवन निर्माण और संस्थागत निर्माण परियोजनाओं को निर्माण संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराती है। यह कंपनी दस रुपए अंकित मूल्य का शेयर 6 0-65 रुपये मूल्य पर निवेशकों को देगी। चावड़ा का आईपीओ 12 से 14 सितंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ से 40-43 करोड़ रुपए एकत।र करने की योजना है। शेयरों की लिस्टिंग 25 सितंबर को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

एलईडी उत्पाद बनाने वाली कुंदन एडिफिस मुंबई में रजिस्टर्ड कंपनी है और उत्पादन और मार्केटिंग कर रही है। कुंदन एडिफिस का इश्यू 12 से 15 सितंबर तक खुला रहेगा। दस रुपए के अंकित मूल्य के शेयर के लिए 91रुपए की दर से एप्लीकेशन लगानी पड़ेगी। कंपनी के शेयरों को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कराया जाएगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 25.22 करोड़ रुपए एकत्र करना चाहती है।

प्रणतेश बाजपेयी