नई गैस नीति लाने की तैयारी

0
1244

गैस एक्सचेंज आईजीएक्स में होने लगे अनुबंध

देश में प्राकृतिक गैस का एकल बाजार विकसित करने की दिशा में सरकारी स्तर पर तेजी से काम हो रहा है। नई और सरल गैस मूल्य नीति बनाई जा रही है तथा गैस ग्रिड का विस्तार करने की योजना भी है। पीएनजीआर बोर्ड ने इसी के मद्देनजर राष्ट्रीय गैस ग्रिड प्रबंधन सेवाओं तथा क्लियरिंग कार्पोरेशन की स्थापना व संचालन नियमों को अधिसूचित कर दिया है। यह बोर्ड पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का नियामक है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय देश में ऊर्जा की कुल खपत में प्राकृतिक गैस का हिस्सा काफ़ी बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है। उर्वरक, इस्पात और बिजली उद्योगों के अलावा नगरों में गैस पाइपलाइन परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश है। देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र में गैस ग्रिड का विस्तार करने की योजना भी खपत बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है। मौजूदा में देश में ऊर्जा की कुल खपत में गैस की भागीदारी मात्र 6 प्रतिशत है, वर्ष 2030 तक इसे 15 प्रतिशत करने के लक्ष्य पर काम हो रहा है। जबकि इसका वैश्विक अनुपात 24 प्रतिशत के लगभग है।

गैस उपभोक्ता बाजार को विकसित करने की योजना के तहत ही पहला ऑनलाइन प्लेटफार्म – इन्डियन गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) सक्रिय हो गया है। सोना-चांदी सहित कई जिंसों और शेयरों की तर्ज पर देश में प्राकृतिक गैस के डिलीवरी आधारित अग्रिम अनुबंध ऑनलाइन करने की सुविधा आईजीएक्स लिमिटेड मुहैया कराने लगा है। अभी सिर्फ तीन समुद्रतटीय स्थानों -गुजरात में दाहेज और हजीरा तथा आन्ध्र प्रदेश के काकीनाडा में सौदा आधारित गैस डिलीवरी दी जा रही है। आगे चलकर और स्थानों में डिलीवरी प्वाइंट बनाने का है।

ताजा जानकारी के अनुसार आईजीएक्स के शीर्ष प्रबंधन ने ‘पेट्रोल और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (गैस एक्सचेंज) नियमन 2020 ‘के अंतर्गत गैस एक्सचेंज के प्रमाणीकरण के लिए आवेदन सौंपा है जिस पर बोर्ड के पास आपत्तियां और सार्वजनिक टीका, समीक्षा भेजने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर तय की गई है।

आईजीएक्स के प्लेटफॉर्म पर 6 प्रॉडक्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिनके आधार पर ग्राहक गैस के दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक अनुबंध कर सकते हैं। वर्तमान में आईजीएक्स में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल), अडानी, पेट्रोनेट एलएनजी, जीएमआर एनर्जी, मनिकरण पॉवर, आन्ध्र प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन, गीता पॉवर, और इन्स्टिन्ट इन्फ्रा ऐंड पॉवर सहित 12 पंजीकृत सदस्य और 350 गैस ग्राहक जुड़ चुके हैं। आईजीएक्स की प्रमुख प्रमोटर आईईएक्स लिमिटेड है। आईईएक्स के निदेशक मंडल ने 5 अक्टूबर को हुई बैठक में राइट इश्यू के जरिए आईजीएक्स में 6.5 करोड़ रुपए का निवेश करने का निर्णय किया है।

प्रणतेश नारायण बाजपेयी