इंडियन ऑयल अब बैट्री चार्जिंग का भी बिज़नेस करेगी

0
341

इंडियन ऑयल बैट्री चार्जिंग का बिज़नेस करेगी, मेगा राइट इश्यू शीघ्र….. सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनर और मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) दो नई परियोजनाएं शुरू कर रही है, एक तो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैट्री चार्जिंग का बिज़नेस है जो इसके लिए बिलकुल नया है। और दूसरी बायोईंधन परियोजना के तहत हवाई जहाजों के लिए एविएशन फ्युएल, कम्प्रेस्ड बायोगैस, बायोबिटुमन का उत्पादन किया जाएगा। दोनों परियोजनाओं के लिए अलग-अलग कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित करने का निर्णय किया गया है।

इंडियन ऑयल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इन परियोजनाओं पर निवेश के लिए राइट इश्यू लाने के प्रस्ताव को हरी झंडी भी दे दी है। राइट इश्यू के जरिए मौजूदा शेयरधारकों से 18 हजार करोड़ से 22 हजार करोड़ रुपए के बीच जुटाए जाएंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार इंडियन ऑयल के बोर्ड ने राइट इश्यू के मूल्य, अनुपात और समय का खुलासा अभी नहीं किया है। अनुमान है कि 85-90 रुपए के मूल्य पर राइट शेयर जारी किए जाएंगे। इंडियन ऑयल की चुकता शेयर पूंजी 14 हजार 121 करोड़ रुपए है जो ‌10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 1 हजार 412 करोड़ से अधिक शेयरों में बंटी हुई है।

इंडियन ऑयल के रिटेल शेयर धारकों की संख्या 17.95 लाख से अधिक है इसके 14.20 प्रतिशत शेयर ओएनजीसी के पास और 5.16 प्रतिशत ऑयल‍‍ इंडिया के पास और 17.90 प्रतिशत एलआईसी तथा अन्य बीमा कंपनियों के पास हैं।
इंडियन ऑयल ने ई- बैट्री चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सिंगापुर की कंपनी सन मोबिलिटी लि. से हाथ मिलाया है। इंडियन ऑयल संयुक्त भागीदारी में स्थापित आईओसीएल सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड में 2026-27 तक 1800 करोड़ रुपए का इक्विटी निवेश करेगी। आईओसीएल सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड 78.30 लाख डॉलर से सन मोबिलिटी की वारंट्स और प्रेफरेंस शेयर खरीदेगी।

बायोईंधन प्राडक्ट्स के उत्पादन के लिए इंडियन ऑयल ने प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ मिलकर पानीपत स्थित अपनी रिफाइनरी में स्थित कांप्लेक्स में परीक्षण उत्पादन कर रही है, इसमें उत्पादित एविएशन बायोफ्युएल से एयर एशिया के जहाजों को सफलतापूर्वक चलाया भी जा चुका है। महारत्न इंडियन ऑयल ने वित्तीय वर्ष 2022-23में 9.50लाख करोड़ रुपए की आय पर कर चुकाने के बाद 8 हजार 242 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया।

प्रणतेश बाजपेयी