डिजिटल करेंसी के लिए अमेरिका की भी कोशिशें जारी
डिजिटल मुद्रा पर इन दिनों कई देशों का ध्यान केंद्रित चल रहा है। विश्व के 70 फीसद केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा को अपनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। इधर पड़ोसी चीन ‘डिजिटल युआन’ को लाॅंच करने की तैयारी में पूरी जोरदारी से जुटा है। चीन पिछले पांच महीनों में ताबड़तोड़ परीक्षण करते हुए ‘डिजिटल मुद्रा की दौड़’ में फ्रंट रनर बन गया है। अमेरिका के फेडरल रिज़र्व के प्रमुख जे.पाॅवेल हाल ही में संसदीय समिति के समक्ष ‘डिजिटल डाॅलर’ पर अमेरिकी रुख का स्पष्ट संकेत दे चुके हैं।
यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी), स्वीडन, नाॅर्वे, स्विट्जरलैंड, कंबोडिया सहित कई देश अपनी डिजिटल मुद्रा शुरू करने के प्रयास में लग गए हैं। चीन के सघन प्रयासों को देखते हुए अनुमान सहज ही लगाया जा रहा है कि आधिकारिक (सार्वभौम) डिजिटल मुद्रा लांच करने वाला प्रथम देश चीन ही होगा। असल में कई सालों से चीन अमेरिकी डाॅलर के समकक्ष अपनी मुद्रा खड़ा करने की कोशिश में लगा हुआ है।
क्रिप्टोकरेंसी के प्रचलन में आने के बाद नया रास्ता खुल गया। इस दिशा में चीन की पहले की अधूरी महत्वाकांक्षा में 2018-19 में फिर उफान उठा। पीपल्स बैंक आॅफ चाइना (चीन का केंद्रीय बैंक) वहीं के 20 बड़े काॅमर्शियल बैंकों के साथ मिलकर डिजिटल मुद्रा के अभियान में पूरे दमखम से जुट गया है। बैंक ने इस परियोजना को त्वरित गति देने के 2017 में डिजिटल करेंसी रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थापित किया था, जिसकी मदद इस काम में ली जा रही है।
केंद्रीय बैंक, जिआंगशु प्रांत की राजधानी नानजिंग में डिजिटल प्रयोगशाला भी चला रहा है। चीन की मुद्रा का नाम रेनमिनिबी (आरएमबी) है, पर अतंर्राष्ट्रीय बाजार में यह ‘युआन’ कही जाती है। डिजिटल युआन का पहला परीक्षण 2020 अक्टूबर में ‘टेक हब’ कहे जाने वाले शहर शेनझेन लुआउ (जिला) में किया गया, दिसंबर में शियांगचेंग और शेनझेन फुशियन जिले में, 2021 जनवरी में शेनजझेन जांगाउ जिले में, फरवरी में बीज़िग से सटे डांगचेन जिले के सुझ़ाउ शहर में और फरवरी के आखिरी दिनों में चेंगडु प्रांत की सरकार ने दो लाख नागरिकों को शामिल करते हुए अब तक का सबसे बड़ा परीक्षण किया।
चेंगडु में परीक्षण के अंतर्गत उपहार स्वरूप कुल 4 करोड़ (6.46युआन = 1अमेरिकी डालर) ‘डिजिटल युआन’ वितरित किए गए। ‘चेंगडु काॅमर्शियल डेली’ की खबर है कि डिजिटल युआन के प्राप्तकर्ताओं से उपहार राशि को 19 मार्च तक खर्च कर लेने की हिदायत दी गई है। शेनझेन में तो परीक्षण के अंतर्गत ‘लाल पैकेट’ में मुद्रा उपहार नागरिकों में वितरित किए गए, वहां विशिष्ट अवसरों और त्योहारों पर लाल पैकेट में गिफ्ट देने की परंपरा है। अब तक किए गए छ: परीक्षणों में करीब 5.50 लाख चीनियों को सम्मिलित किया जाना साबित करता है कि ‘डिजिटल युआन’ (इसे ‘ई-सीएनवाई’ कहते हैं और ‘डिजिटल आरएमबी’ भी) को सार्वभौम (साॅवरेन) मुद्रा की हैसियत से लांच करने की छटपटाहट में चीन सांसें ले रहा है। जानकारी मिली है कि अगले वर्ष बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के दौरान भव्य स्तर पर लांचिंग की संभावना है।
प्रणतेश नारायण बाजपेयी