बैंकों का अस्तित्व नहीं बचेगा फिनटेक कंपनियों का दामन थामे बिना

0
297

फिनटेक कंपनियों का दामन थामे बिना बैंकों का अस्तित्व नहीं बचेगा…. बैंकिंग उद्योग के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त के वी कामत ने भारतीय बैंकों को आगाह करते हुए कहा कि नई टेक्नोलॉजी के समावेश के बिना आने वाले दौर में अस्तित्व को कायम नहीं रखा जा सकता। श्री कामत मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेशन सेंटर में आयोजित चौथे तीन दिवसीय ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ के समापन दिवस में बोल रहे थे।

श्री कामत ने कहा कि वैश्विक स्तर पर टेक्नोलॉजी में होने वाले त्वरित बदलाव के अनुसार बैंकों को नवोन्मेषी होना पड़ेगा। परम्परागत तौर-तरीकों से बैंकिंग करने के दिन लद गए। फिनटेक कंपनियों को साथ लेकर बैंकों को नवीनतम तकनीक को अपनाना जरूरी हो गया है, इसके बिना बैंकों का अस्तित्व नहीं बच पाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक ‌ वित्तीय बाजार में फिनटेक कंपनियों के लिए काफी अवसर हैं। उन्होंने उधर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया।

एचडीएफसी बैंक के पू्र्व चेयरमैन दीपक पारेख ने देश में कर्ज वसूली की प्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन करने की तात्कालिक आवश्यकता व्यक्त करते हुए कहा कि कर्ज वसूली के पारंपरिक तौर-तरीके कड़ी चुनौती के रूप में बैंकिंग उद्योग के सामने खड़े हुए हैं। 125 देशों के आठ सौ से अधिक प्रतिष्ठित वित्तीय, बैंकिंग, बीमा और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी हस्तियों ने इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के मंच से विचारों को साझा किया।

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच सितंबर को इस तीन दिवसीय वित्तीय महोत्सव का शुभारंभ किया था जिसमें पचास हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

प्रणतेश बाजपेयी