पश्चिमी यूपी की नियति बन चुकी थी दंगा, कर्फ्यू और पलायन

0
594

लखनऊ/बिजनौर। पांच वर्ष पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगा, कर्फ्यू और पलायन नियति बन चुकी थी, कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करता था, बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी, लेकिन पिछले पांच साल में प्रदेश में कोई भी दंगा नहीं हुआ, सुरक्षा का बेहतर माहौल बना औऱ पेशेवर माफिया और अपराधियों को गले मे तख्ती डालकर जान की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया। बेटियां माताएं व बहनें जिन अपराधियों से कांपती थीं, आज वही माफ़िया कह रहे हैं कि जान बक्श दो। हम ठेला लगाकर रोजी-रोटी कमाएंगे। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में जन चौपाल में कहीं।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले इसी उत्तर प्रदेश में सड़कें नहीं बनती थीं लेकिन राहजनी होती थी। पांच वर्ष में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने इस पश्चिमी उत्तर प्रदेश को नरक से निकाल कर बेहतर जीवन दिया। सपा बसपा के समय बिजली नहीं आती थी, क्योंकि चांदनी रात चोरों को अच्छी लगती है। ये डकैती इसी अंधेरे में डलवाते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि याद करिये यही दो लड़कों की जोड़ी थी, जब मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ था। एक लड़का दिल्ली में बैठा था तो दूसरा लखनऊ में बैठकर दंगाइयों को प्रश्रय देता था। आज जवाब देने का अवसर फिर से आ गया है। आज दंगाइयों को मालूम है कि दंगा करेंगे तो कहां पहुंच जाएंगे। हम विकास भी कराएंगे तो बुलडोजर भी चलाएंगे। दंगाइयों, अपराधियों, माफियाओं के लिए सरकार का बुलडोज़र तैयार है।

डबल इंजन की सरकार में जनता को डबल और ट्रिपल लाभः मुख्यमंत्री ने पांच साल में सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि आपने पांच वर्ष में डबल इंजन की सरकार के काम को देखा, सरकार ने जनता को डबल और ट्रिपल तरीके से लाभ दिया। डबल इंजन की सरकार में मुफ्त आवास, मुफ्त राशन की डबल डोज और विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के लोगों को मिला। गरीब किसानों को फसल ऋणमाफी रही हो या फिर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, या फिर 1 लाख 58 हजार करोड़ मूल्य का गन्ना भुगतान हो, सब तरह की सुविधाएं देने के प्रयास हुए हैं। किसानों को लागत को डेढ़ गुना कीमत मिले, इसकी व्यवस्था की जा रही है।

भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बेहतर कोरोना प्रबन्धन की वजह से लोगों का जीवन और आजीविका बचाई गई। उन्होंने लोगों को जोड़ते हुए पूछा कि यहां सभी लोगों ने वैक्सीन ले लिया है। तो जनता ने हां में जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग कहते थे कि यह मोदी वैक्सीन और भाजपा वैक्सीन है अब उन्हें जवाब देना है। उन चेहरों पर वोट के माध्यम से तमाचा मारिये। जब संकट की साथी भाजपा है तो किसी की जरूरत नहीं। जो संकट का साथी नहीं, वह अवसरवादी है।