सुभाष चन्द्र, पुनीत गोयनका के ज़ी एंटरटेनमेंट के डाइरेक्टर पद पर रोक

0
238

सुभाष चन्द्र, पुनीत गोयनका के ज़ी एंटरटेनमेंट के डाइरेक्टर पद पर रोक.. शेयर बाजार नियामक सिक्योरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ने एस्सेल ग्रुप और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड के प्रमोटर_ सर्वेसर्वा सुभाष चन्द्र गोयनका और पुनीत गोयनका के निदेशक पद और किसी भी प्रबंधकीय पद पर बने रहने पर रोक लगा दी है। सेबी ने 12 जून को अपने अतरिम आदेश में यह रोक लगाई है।

सेबी ने कहा है कि सुभाष चन्द्र और पुनीत गोयनका दोनों ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड में हेराफेरी करके बड़ी मात्रा में धन की निकासी की थी। यह कारनामा 2019 में किया गया था। सेबी इस मामले की जांच कर रहा है। सेबी के आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि इन दोनों व्यक्तियों के कंपनी के पद पर बने रहते जांच प्रभावित करेंगे, ऐसे स्थिति में अगले आदेश तक दोनों व्यक्ति डाइरेक्टर पद तथा अन।य किसी भी पद पर नहीं रहेंगे। 2020 में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड में बड़े पैमाने पर की गई इनसाइडर ट्रेडिंग में भी इन दोनों की संलिप्तता थी।

इसके अलावा शिरपुर गोल्ड रिफाइनरी लिमिटेड में सुभाष चन्द्र का बेटे अमित गोयनका और पुनीत ने चार अरब रुपए का फ्राॅड किया था, सेबी ने इस मामले की जांच में अमित को दोषी पाया था।

प्रणतेश बाजपेयी