राजेश्वरी और जेटमाल के आईपीओ 31 को खुलेंगे

0
979

एसएमई क्षेत्र की राजेश्वरी केन्स लिमिटेड और जेटमाल स्पाइसेज़ ऐंड मसाला लिमिटेड वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए 31 मार्च को पूंजी बाजार में उतर रही हैं। ये दोनों ही कंपनियां दस रु अंकित मूल्य का शेयर बीस रु में निवेशकों को जारी करेंगी।

अहमदाबाद, साणंद में वर्ष 2013 में स्थापित राजेश्वरी केन्स तंबाकू उत्पादों और पेंट की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले टीन के डब्बे अर्थात कंटेनर बनाती बेचती है। तंबाकू उत्पादों के लिए 50 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक और पेंट उद्योग के लिए 5 लीटर क्षमता तक के कंटेनर बनाती है। भारत कुमार वोरा (प्रबंध निदेशक), हर्षद कुमार वोरा, सिद्धार्थ वोरा और प्रतीक वोरा प्रमोटेड इस कंपनी ने 2017-18 में 18 करोड़ रु 2018-19 में 21 करोड़ रु और 2019-20 में 22 करोड़ रु के कारोबार पर क्रमशः 11 लाख रु, 16 लाख रु और 19 लाख रु का करबाद लाभ अर्जित किया।

राजेश्वरी केन्स कार्य पूंजी और कार्पोरेट व्यय के खातिर निवेशकों से पूंजी जुटाएगी। वर्तमान में कंपनी की चुकता पूंजी 1.87 करोड़ रु है, इसके कुल बारह शेयर धारक हैं। बीस रु मूल्य पर न्यूनतम 6000 शेयरों के लिए 31 मार्च से 6 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। कुल 2016000 शेयर जारी करके 4.03 करोड़ रु जुटाने का लक्ष्य है। शेयरों का एलाॅटमेंट 13 अप्रैल को और लिस्टिंग 15 अप्रैल को बीएसई के एसएमई प्लेटफाॅर्म पर होगी। ‌‌

जेटमाल स्पाइसेज़ ऐंड मसाला लि. की स्थापना 6 सितंबर 2012 को चेन्नई में की गई थी। यह श्रीलंका, विएतनाम और इंडोनेशिया सहित कई देशों से मसालों और ड्राइफ्रूट्स का थोक आयात करके घरेलू बाजारों में बिक्री करती है। अंकित विमलचंद चोरड़िया (चेयरमैन) और भरत कुमार पुखरज्जी (एमडी) द्वारा प्रमोटेड जेटमाल फ्रेंचाइजी नियुक्त करके आधुनिक टेकनाॅलाॅजी की मदद से अपने 10 रिटेल आउटलेट खोलने -चलाने की तैयारी कर रही है।

अभी इस कंपनी में मात्र पांच कर्मचारी हैं। मासिक 10 हजार रु के किराए पर ली गई जगह से अपना व्यवसाय चला रही है। अभी कंपनी की चुकता पूंजी 3.5 करोड़ रु है। कंपनी ने 2017-18 में 50 करोड़ रु, 2018-19 में 43 करोड़ रु 2019-20 में 39 करोड़ रु और 2020 सितंबर में समाप्त छमाही में 09.23 करोड़ रु की आय पर क्रमश: 25.62 लाख रु, 17.61 लाख, 15 लाख और 65 लाख रु करबाद लाभ अर्जित किया।

जेटमाल दस रु अंकित मूल्य वाले 24.90 लाख शेयर 20 रु प्रति शेयर की दर पर जारी करेगी। इनके जरिए कुल 4.98 करोड़ रु जुटाना चाहती है। इश्यू 31 मार्च से 7 अप्रैल तक खुला रहेगा। निवेशक न्यूनतम 6000 शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे। शेयरों को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कराया जाएगा।

प्रणतेश नारायण बाजपेयी