हर्षोल्लास के पर्व को न बनने दें कोरोना संक्रमण का कारण

0
616

सीएम योगी ने दी होली की शुभकामनाएं, कोरोना से बचाव की अपील

कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जनहित में भगवान नृसिंह शोभायात्रा में नहीं हुए शामिल

गोरखनाथ मंदिर में होलिका दहन की राख उड़ाकर सादगी से खेली गई होली

गोरखपुर। मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने उमंग और सामाजिक सद्भाव के पावन पर्व होली पर प्रदेशवासियों को शुभकामना देते हुए कोरोना से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर्षोल्लास के पर्व को कोरोना संक्रमण का कारण न बनने दें। उत्साह और उमंग में कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई कमजोर पड़े। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जनहित में सीएम योगी होली के दिन घण्टाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह शोभायात्रा में शामिल नहीं हुए।

गोरखनाथ मंदिर में होली पीठ की परंपरा के अनुरूप होलिका दहन की राख उड़ाकर और इससे तिलक लगाकर मनाई गई। गुरु गोरक्षनाथ को होलिका दहन की भस्म अर्पित करने के बाद मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ ने सीएम योगी को तिलक लगाया। इसके पूर्व सीएम योगी ने सोमवार सुबह शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष पूजन करने के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया। गोशाला में गुड़ चना खिलाकर गोसेवा की और अपने प्रिय श्वान कालू को दुलारा।

होली पर अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्साह और उमंग का यह पर्व प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल का कारक बने। होली सामाजिक समता बढ़ाने और आपसी भेदभाव भुलाने का भी पर्व है। उन्होंने अपील की कि त्योहार उमंग और उत्साह से मनाएं, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई को ध्यान में रखकर।

कोरोना के खिलाफ राष्ट्रीय कार्यक्रम में सभी सहभागी बनें: कोरोना के सेकंड वेव के प्रति सावधानी और सतर्कता बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई लड़ी जा रही है। इसमें यूपी के पास भी कई उपलब्धियां हैं। हाई रिक्स कटेगरी के लोग जैसे- 10 साल तक के बच्चे, 60 वर्ष से अधिक के लोग, गर्भवती महिलाएं और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग सार्वजनिक या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। सभी लोग मास्क लगाने, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन अवश्य करें। 60 वर्ष से ऊपर के अधिकतर लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा चुकी है। एक अप्रैल से 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगेगा। अपनी बारी का इंतजार करते हुए कोरोना के खिलाफ इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सबको सहभागी बनना है। सतर्कता और सावधानी से ही इस बड़ी लड़ाई में विजय पाने में कामयाबी मिलेगी।

सीएम योगी का गुणगान करती रही फतेहपुर से आई महिला : गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रातः भ्रमण के दौरान फतेहपुर जिले के तहसील खागा के ग्राम ओरमहा की मेमश्री ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी पिता के साथ यहां आई मेमश्री को होली की शुभकामनाएं दीं और कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेमश्री को मिष्ठान, प्रसाद और आर्थिक भेंट देकर विदा किया गया। मेमश्री सीएम योगी का गुणगान करते नहीं थक रही थी। उसने बताया कि वह होली के दिन तीन साल से लगातार गोरखनाथ मंदिर आ रही है।