बनाएं स्वादिष्ट साबूदाना का लड्डू

0
750

बनाएं स्वादिष्ट साबूदाना का लड्डू… शिवरात्रि आने वाली है और इस दौरान अधिकतर लोगों का उपवास होता है। उपवास के दौरान हमें अक्सर साबूदाना खाना अच्छा लगता है, लेकिन हर बार सिर्फ साबुदाने की खिचड़ी बनाना भी सही नहीं है। अगर देखा जाए तो साबूदाने से लोग कई तरह के व्यंजन बना सकते हैं। आज जिस व्यंजन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो शिवरात्रि के पहले से बनाकर रखा जा सकता है साबूदाना लड्डू।

साबूदाना का लड्डू बनाने के लिए सामग्री
1 कप साबूदाना
1/2 कप नारियल का बुरादा
1 कप पिसी हुई चीनी
1/2 चम्मच इलायची पाउडर
10-12 कटे हुये काजू
10-12 कटे हुये बादाम
3-4 बड़े चम्मच घी
10-12 बारीक कटा हुआ पिस्ता

साबूदाना का लड्डू बनाने की विधि
सबसे पहले कड़ाई गरम कीजिए और उसमें सूखा साबूदाना डालकर अच्छे से हल्की ऑच पर भूनिये, जब तक साबूदाना फूलकर बड़ा और सुनहरा ना हो जाये। अब गैस बंद कर दीजिए और साबूदाना थोड़ा ठंडा होने दीजिए। ठंडा होने पर साबूदाना ग्राईन्डर में डालकर बारीक पीस लें। अब इसी कड़ाई को गरम कीजिए और उसमें नारियल पाउडर 2-3 मिनट भून लीजिए। अब 1 पैन में घी गरम कीजिए और उसमें मेवा डालकर भून लीजिए और नारियल पाउडर में साबूदाना पाउडर, मेवा, पिसी हुई चीनी, इलायची पाउडर, और घी डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए और गैस बंद कर दीजिए।

अब इसको थोड़ा ठंडा होने दीजिए, ज्यादा ठंडा नही करना है। अब हाथ में थोड़ा-थोड़ा मिक्सचर लेकर लड्डू बना लीजिए। अब सारे लड्डू कागज की कटोरी में रखिए और इनके ऊपर बारीक कटा हुआ पिस्ता लगाकर लड्डुओं को सजाईये। आपके स्वादिष्ट स्पेशल साबूदाना लड्डू तैयार हैं।

सीमा मोहन