जानिए कौन हैं कहाँ हैं डाक्टर हनुमान

0
1010

जानिए कौन हैं कहाँ हैं डाक्टर हनुमान… मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव इलाके के दंदरौआ गांव के मंदिर में सखी रूप में विराजे श्रीहनुमान विग्रह की दूर-दूर तक डाक्टर हनुमान के नाम से भी पहचान बन गई है। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी उपासना करता है। रामभक्त हनुमान उनके असाध्य रोगों तथा दुखों का निवारण करते हैं।

सखी हनुमान मंदिर दंदरौआ : इस सिद्ध स्थान के बारे में पूछने पर रामदास महाराज ने बताया कि ऐसी किवदंती है कि सखी रूप में श्रीहनुमानजी की मूर्ति यहां वर्ष 1532 में एक पीपल के पेड़ के गर्भ से निकली थी। जिसे सबसे पहले मिते नामक सिद्ध संत ने स्थापित कराया था। चिकित्सक हनुमान का चमत्कारिक स्वरूप यहां लगभग 100 साल पहले लोगों को दिखाई दिया, जब गांव में महामारी फैली और मूर्ति को चढ़ने वाले चोले का टीका धारण करने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ होने लगा।

दंदरौआ आश्रम की स्थापना पुरूषोत्तम महाराज ने की और इसकी देखरेख खुद रामदास महाराज कर रहे हैं। यहां हनुमान जयंती, गुरू पूर्णिमा एवं अन्य महत्वपूर्ण त्यौहारों के अलावा प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार हजारों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं।
रामभक्त हनुमान के यहां पर सखी रूप में विराजने को लेकर उन्होने कहा कि विवाह से पहले भगवान राम का जब जनकपुर की पुष्प वाटिका में सीता से मिलन हुआ था, तो सखी रूप में वहां मौजूद हनुमान ने ही इसे सम्पन्न कराया था।
जिस प्रकार सखी रूप में हनुमान ने मां सीता की मनोकामना पूरी की थी। ठीक उसी तरह दंदरौआ में वह अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं।

असाध्य रोगों के इलाज अथवा दुख निवारण के बारे में आश्रम के सेवक बृजकिशोर शर्मा ‘कल्लू’ ने कहा कि मूर्ति के चोले का सिंदूर जब पीड़ित के रोग स्थान पर लगाया जाता है, तो ऐसी मान्यता है कि वह रोग कुछ दिनों में ठीक हो जाता है।