सिर्फ पांच हजार लगाएं, करें गिफ्ट बास्केट बनाने का व्यवसाय

0
2330

गिफ्ट बास्केट बनाने का व्यवसाय… लाखों रुपये हर महीने होगी कमाई… आज के समय में लोग ज्यादातर विशेष मौकों पर गिफ्ट बास्केट को खरीदना पसंद करते हैं और इसमें ज्यादा मोलभाव भी नहीं करते हैं। अगर किसी को साज सजावट का काम करना पसंद है तो एक कमरे में सिर्फ 5,000 रुपये लगाकर इस बिजनेस के जरिए अच्छी कमाई की जा सकती है। घर की महिलाएं भी इस बिजनेस को चला सकती है।

बेहद कम पैसों से शुरू करें यह बिजनेस : गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में कई तरह के गिफ्ट देने के लिए एक टोकरी बनाई जाती है। जिसमें गिफ्ट को अच्छे से पैक करके दिया जाता है। आप इस टोकरी को घर में बना सकते हैं। आप अलग-अलग तरह के और अलग-अलग दामों के हिसाब से गिफ्ट बास्केट तैयार कर सकते हैं। आज के समय में कई कंपनियां गिफ्ट बास्केट बनाने का काम शुरू कर चुकी हैं।

गिफ्ट बास्केट की बाजार में बढ़ती मांग : आज के समय में ज्यादातर लोग किसी स्पेशल ओकेजन्स के दिन लोगों को गिफ्ट के रूप में गिफ्ट बास्केट को देना पसंद करते हैं। समय के साथ गिफ्ट पैकिंग के फील्ड में काफी बदलाव आया है। गिफ्ट बास्केट की मांग दिनों दिन बाजार में बढ़ती जा रही है। जन्मदिन, सालगिरह और दूसरी तरह के शुभ अवसर पर गिफ्ट बास्केट की मांग ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है।

गिफ्ट बास्केट के लिए इन सामानों की होगी जरूरत : इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको गिफ्ट बास्केट या फिर बॉक्स, रिबन की जरूरत पड़ेगी। वहीं एक रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, सजावटी सामग्री, ज्वेलरी के पिस्स, पैकेजिंग सामग्री, स्टीकर, फैब्रिक पीस, पतला तार, कैची, वायर कटर, मार्कर पेन, पेपर श्रेडर, कार्टन स्टेपलर, गोंद और कलरिंग टेप जैसे सामनों की जरूरत पड़ती है।

गिफ्ट बास्केट बिजनेस में कितना करें निवेश : गिफ्ट बास्केट के बिजनेस में आपको बहुत ही कम निवेश करना है। इसे आप 5000 से 8000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। इतने में आपकी इस बिजनेस से जुड़ी सारी जरूरतें पूरी हो जाएंगी।

कैसे करें मार्केटिंग : गिफ्ट बास्केट के बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए एक सैंपल गिफ्ट बना कर तैयार करना है और उसे अपने नजदीकी मार्केट में बड़े बड़े दुकानदारों को सैंपल के रूप में दिखाना है। आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर भी अपने सैंपल को अपलोड करके ऑनलाइन गिफ्ट बास्केट को बेच सकते है। आप अपने गिफ्ट बास्केट की प्राइस को थोड़ा कम ही रखो तो यह आसानी से बिकने लगेंगे।