कोरोना संक्रमितों को मिलेगा निशुल्क डिग्निटी किट

0
860

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है। जिले में सरकारी और निजी अस्पतालों में 1500 से अधिक बेड के इंतजाम हैं और इनकी संख्या निरंतर बढ़ाई जा रही है। ऑक्सीजन के पर्याप्त उत्पादन के बावजूद मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इसके बैकअप को और मजबूत करने की दिशा में कार्य योजना बनाई जा चुकी है।

गोरखपुर की तीन इकाइयों में 2600 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन एक बंद यूनिट को भी क्रियाशील कर रहा है। संक्रमितों की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निशुल्क डिग्निटी किट भी दिया जाएगा। कोरोना का फैलाव रोकने के लिए महेवा थोक मंडी में सामानों के क्रय विक्रय का रोस्टर तय किया गया है। सरकारी क्षेत्र में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड और टीबी हॉस्पिटल में 100 बेड की क्षमता तो है ही, सप्ताह भर में 31 से अधिक निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमितों के इलाज की मंजूरी दी गई है।

एडिशनल सीएमओ डॉ. एनके पांडेय के मुताबिक वर्तमान में 31 निजी अस्पतालों में 916 बेडों पर कोरोना संक्रमितों के इलाज की सुविधा है। संक्रमित के परिजन इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के नम्बरों 9532797104, 9532041882, 0551-2204196 पर फोन कर अस्पतालों में अपने मरीज के लिए आवश्यकतानुसार बेड प्राप्त कर सकते हैं।

कोविड मरीजों को मुफ्त मिलेगी डिग्निटी किट : हॉस्पिटल में भर्ती कोविड मरीजों के इलाज के साथ योगी सरकार उनकी सहूलियत का भी ख्याल रख रही है। मरीजों के इलाज और देखभाल के लिए सरकार ने पांच करोड़ रुपए की धनराशि अलग से जारी की है। इससे दवाओं, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था के साथ एल 2 अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए मुफ्त डिग्निटी किट उपलब्ध कराने की भी तैयारी है। इसके उपलब्ध हो जाने से कोरोना संक्रमण का फैलाव भी रुकेगा। डिग्निटी किट में मरीज के लिए बाल्टी, मग, कपड़ा धोने का साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश, हेयर आयल, कंघी, टंग क्लीनर, तौलिया, नहाने का साबुन आदि होगा। यह किट मरीजों को निशुल्क मिलेगी।

मंडी में सामानों के क्रय-विक्रय का रोस्टर बना : कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए गोरखपुर की महेवा थोक मंडी में सामानों के क्रय विक्रय का रोस्टर तय कर दिया गया है। महेवा मंडी में सब्जी का क्रय विक्रय रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक और गल्ला का क्रय विक्रय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक किया जा सकेगा। महेवा की आलू और फल मंडी में कारोबार सुबह सात से दिन में एक बजे तक और मछली मंडी में यह समयावधि सुबह पांच से पूर्वाह्न 11 बजे तक होगी। इससे एक समय मे अधिक भीड़ नहीं जुटने पाएगी। रोस्टर की मॉनिटरिंग के लिए मंडी समिति के कर्मचारियों की ड्यूटी भी तय की गई है।