होजरी उद्योग को 600 करोड़ का झटका

0
2743

कोरोना ने होजरी कारोबार को जबरदस्त झटका दिया है। उत्तर प्रदेश का औद्योगिक शहर कानपुर खासतौर से होजरी कारोबार के लिए जाना जाता है लेकिन कोरोना ने इस कारोबार पर ग्रहण लगा दिया। शहर मे होजरी कारोबार से ताल्लुक रखने वाली छोटी बड़ी 1500 से अधिक उद्यम इकाइयां संचालित है। सिलाई के भी 1000 से अधिक कारखाने संचालित है।

इस उद्योग मे 30000 से 40000 लोगों को रोजगार मिला था लेकिन अब यह कारोबार बड़े स्तर पर नीचे चला गया। हालात यह है कि उत्पाद और बिक्री दोनो धड़ाम हो गए। लाॅकडाउन से पहले होजरी कारोबार करीब 1400 करोड़ का था लेकिन इस संक्रमण काल में अब यह कारोबार घटकर करीब 800 करोड़ रह गया। खास यह है कि इस उद्योग ने कानपुर सहित देश पर कभी भी चीन को हाबी नही होने दिया। यह उद्योग हमेशा 90 फीसदी से अधिक अत्मनिर्भर एवं स्वदेषी रहा।

होजरी कारोबार के लिए कानपुर केे साथ-साथ लुधियाना भी जाना जाता है। सस्ते थर्मल इन वियर में कानपुर हमेशा अव्वल रहा। हालात यह है कि कोरोना के इस संक्रमण काल में अब होजरी उद्योग 50 फीसदी के आसपास वापस पटारी पर लौटा है। उत्पादन एवं बिक्री दोनो की ही मांग 50 फीसदी के आसपास है। सिलाई के 400 कारखाने बमुष्किल चल पा रहे है। इस उद्योग में रोजगार के अवसर भी सिमटकर 20000 के आसपास रह गये है। इस प्रकार देखें तो होजरी उद्योग को करीब 600 करोड़ का झटका लगा है।