यूबीआई के साथ 47 करोड़ की धोखाधड़ी की ग्रीनडायम्ज़ ने, सीबीआई सक्रिय…… फर्ज़ी दस्तावेजों के जरिए बैंक से कर्ज लेकर धनराशि को ईधर-उधर करने का एक और मामला सामने आया है। ग्रीनडायम्ज़ बाॅयोटेक के संस्थापक और निदेशकों ने बैंक कर्मी की सांठगांठ में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ 47.79 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की। सीबीआई ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई है और कंपनी के पंजीकृत कार्यालय और निदेशकों के ठिकानों पर छापे मारे हैं।
ग्रीनडायम्ज़ बाॅयोटेक 2009 से आंत संबंधित बीमारी की दवा Nicrotizing Entercolitis के उत्पादन में लगी है। इस कंपनी के संस्थापक चम्पत सांघवी, निदेशक दीपक चम्पत सांघवी और अश्विन शाह ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) से 47.79 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। कर्ज लेने के बाद बैंक को ब्याज और ऋण की किस्त का भुगतान नहीं किया गया न ही बैंक अधिकारियों से कोई संपर्क किया। बैंक अधिकारियों की तरफ से रिपोर्ट लिखाए जाने पर सीबीआई सक्रिय हुई।
कंपनी के उक्त संस्थापक और निदेशकों के अलावा कपिल कुमार नायक नरेंद्र नामक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार कपिल पहले ग्रीनडायम्ज़ बाॅयोटेक में निदेशक था। कपिल हैदराबाद में स्थित ग्रीनडायम्ज़ बाॅयोटेक में वर्ष 2013 में निदेशक नियुक्त किया गया था। सीबीआई ने ग्रीनडायम्ज़ बाॅयोटेक के नवरंगपुरा में शिल्प क्रास रोड स्थित पंजीकृत कार्यालय पर और निदेशकों के घरों पर छापे मारे। ५ पांच करोड़ रुपए की शेयर पूंजी पर खड़ी ग्रीनडायम्ज़ बाॅयोटेक के प्रमोटरों की एक अन्य कंपनी ग्रीनडायम्ज़ एक्ज़िम के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। यह कंपनी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से बागवानी, अन्य फसलों की खेती और कृषि उत्पादों की मार्केटिंग में सक्रिय है।
प्रणतेश बाजपेयी