क्रिप्टोकरेंसी का फैला नेटवर्क ध्वस्त, 1000करोड़ की ठगी, गोविंदा से होगी पूछताछ

0
435

क्रिप्टोकरेंसी का कई राज्यों में फैला नेटवर्क ध्वस्त ,1000करोड़ की ठगी,मुख्य अतिथि गोविंदा से पूछताछ होगी…..सोलर टेक्नो एलायंस नाम से डिजिटल फर्म 2021 से क्रिप्टोकरेंसी की फर्जी स्कीमों के जरिए धन एकत्र करने में सक्रिय थी। एसटीए की वेबसाइट के संचालन की लोकेशन आइसलैंड है। लेकिन इसके सरगना डैविड गेज़ और गुरतेज सिंह सिद्धू और तीसरा व्यक्ति निरोद दास है। लुभावने ऑफर – रिटर्न के ऑफर देकर निवेशकों से धन लगवाया जाता था।

गुरतेज सिंह सिद्धू मूलरूप से पंजाब के फरीदकोट का निवासी है। डेविड गेज़ और गुरतेज ने निरोद दास (उड़ीसा निवासी) को उड़ीसा और आसपास के राज्यों का हेड बनाकर मयूरभंज, भदरख, केंओझर, भुवनेश्वर कटक, केंद्रपाड़ा बिहार, और असम तक एसटीए का नेटवर्क खड़ा कर लिया। गुरतेज अपने कुछ और साथियों की मदद से दिल्ली, हरयाणा और पंजाब में भी निवेशकों से धन एकत्र कर रहा था। कुछ दिन पहले ही इन लोगों ने गोवा के एक महंगे होटल में एसटीए का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर फिल्म स्टार गोविंदा शामिल हुए थे। पूलिस उनसे भी पूछताछ करेगी। उड़ीसा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गुरतेज सिंह को राजस्थान के श्री गंगा नगर से गिरफ्तार किया, उसे कटक में स्थित उड़ीसा प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपाजिटर्स (ओपी़आईडी) की अदालत में पेश किया जाएगा।

ईओडब्ल्यू ने एसटीए के उड़ीसा हेड निरोद दास के बैंक खाते में 30 करोड़ रुपए के लेन-देन का ब्यौरा एकत्र किया है। खातों को फ्रीज़ कर दिया है। अब तक की जानकारी के अनुसार एसटीए अपनी क्रिप्टोस्कीमों के जरिए लगभग दो लाख लोगों से 1000 करोड़ रुपए की धनराशि एकत्र करने में कामयाब रही है। गौरतलब है कि केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज ही संसद में अपने एक बयान में बताया कि ईडी ने क्रिप्टोकरेंसी के फ्राड में बीस को गिरफ्तार किया और 1144 करोड़ रुपए की संपत्ति कब्जे में ली।

प्रणतेश बाजपेयी