अवैध पालीटेक्निक पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

0
603

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के माफियाओं व अपराधियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। अजीत सिंह हत्‍याकांड में शामिल रहे अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह का आजमगढ़ के देऊरपुर में अवैध तरीके से बनाए गए कॉलेज बिल्डिंग को डीएम व एसपी की उपस्थिति में ढहा दिया गया। कुंटू सिंह ने करीब दस करोड़ रुपए की लागत से जीयनपुर के देऊरपुर कमालपुर में अवैध तरीके से पालीटेक्निक संस्‍थान बनाया है।

प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने शनिवार रात कुंटू सिंह के दस करोड़ रुपए की लागत से तैयार पालीटेक्निक संस्‍थान पर बुलडोजर चला दिया। पूरी रात पुलिस की ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि देर रात जिला अधिकारी के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर जिलाधिकारी प्रशासन के नेतृत्‍व में 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ के कुख्यात आपराधिक माफिया गैंग डी-11 का लीडर अभियुक्त ध्रव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के आजमगढ़ के देऊरपुर में स्थित कई मंजिला पालीटेक्निक संस्‍थान को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया। पुलिस के मुताबिक पालीटेक्निक संस्‍थान को अवैध तरीके से बनाया गया था।

माफियाओं पर जारी योगी सरकार की कार्रवाई : इससे पहले प्रशासन ने प्रदेश की टॉप-10 सूची में शामिल कुख्यात ध्रुव कुमार सिंह कुंटू की लगभग एक करोड़ की संपत्ति को जब्त किया था। इसमें जीयनपुर नगर पंचायत में आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग के पूरब पटरी पर कुंटू सिंह की पत्नी के नाम 52 लाख से ज्यादा के 117 वर्ग मीटर में बने तीन मंजिला मकान और अजमतगढ़ रोड पर 59.13 वर्ग मीटर बने चार लाख से ज्यादा के मकान को भी जब्त किया था। इससे पहले प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर यूपी के माफियाओं शिकंजा कसने का काम किया गया है। प्रशासन ने माफिया मुख्‍तार अंसारी, अतीक अहमद समेत अन्‍य माफियाओं की करीब एक हजार करोड़ रुपए की संम्‍पत्ति जब्‍त किए जाने की कार्रवाई हो चुकी है।