एक मार्च से शुरू होगा मिशन शक्ति का दूसरा चरण

0
1048

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के वृहद अभियान मिशन शक्ति के दूसरे चरण की शुरूआत मार्च से होने जा रही है। महिला कल्‍याण विभाग की ओर से बाल विकास सेवा एवं पुष्‍टाहार विभाग के संयुक्‍त तत्‍वाधान में एक मार्च से ‘सामाजिक व्‍यवहार परिवर्तन संचार’ थीम पर दूसरे चरण की शुरूआत की जा रही है। जिसके तहत एक से सात मार्च तक जनपद स्‍तर पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया जाएगा। ये महिलाएं वो होंगी जिन्‍होंने अपने प्रयासों से समाज के विभिन्‍न क्षेत्रों में सकारात्‍मक बदलाव लाए हों। प्रदेश में चि‍न्हित इन महिलाओं की कहानी दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनेंगी। अन्‍तर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेगा इवेंट ‘अनंता’ के जरिए इन चयनित महिलाओं की प्रेरक कहानियों को जनपद स्‍तर पर रेडियो, टीवी, खबरों, एफएम कम्‍यूनिटी, गोष्‍ठी, टॉक शो के जरिए जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

अधिकारियों व कर्मिकों को मिलेगी मास्‍टर ट्रेंनिंग : मिशन शक्ति अभियान के तहत सामाजिक व्‍यवहार परिवर्तन संचार मॉड्यूल पर विभागीय अधिकारियों व कर्मिकों को मास्‍टर ट्रेनिंग दी जाएगी। ये प्रशिक्षित अधिकारी व कर्मचारी जनपद स्‍तर पर लोगों को महिलाओं व बेटियों के अधिकारों के बारे में जागरूक करेंगें। प्रदेश में एक से दस मार्च तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

विभाग की ओर से दो कार्य योजनाओं का होगा निर्माण : विभाग की ओर से जनपद स्‍तर पर दो कार्य योजनाओं का निर्माण एक मार्च से किया जाएगा। महिलाओं व किशोर-किशोरियों के सशक्तिकरण व बाल विवाह उन्‍मूलन के लिए जनपद स्‍तर पर वार्षि‍क अभिसरण कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसके साथ ही जनपद स्‍तर पर बाल संरक्षण कार्ययोजना की शुरूआत भी की जाएगी। जिससे प्रदेश में महिलाओं व बाल अधिकारों के का संरक्षण व संर्वधन किया जा सके।