अजब-गजब: नसबंदी के बाद दिया बच्चे को जन्म

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजब मामला सामने आया है। बीते साल 19 जुलाई को नसबंदी कराने वाली एक महिला ने संतान को जन्म दे दिया है। मेडिकल साइंस को चुनौती देने वाला ये कमाल जिले के मलिहाबाद सीएचसी के डाक्टरों की कृपा से संभव हो पाया है।

0
100

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजब मामला सामने आया है। बीते साल 19 जुलाई को नसबंदी कराने वाली एक महिला ने संतान को जन्म दे दिया है। मेडिकल साइंस को चुनौती देने वाला ये कमाल जिले के मलिहाबाद सीएचसी के डाक्टरों की कृपा से संभव हो पाया है।

* लखनऊ के मलिहाबाद में हुआ कारनामा
* 19 जुलाई 2024 को हुई थी नसबंदी
* सीएचसी के डाक्टरों का कागजी कारनामा

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के मलिहाबाद सीएचसी में एक साल पहले नसबंदी करा लेने वाली एक महिला ने फिर एक बच्चे को जन्म दे दिया है। जानकारी के अनुसार उस महिला ने 19 जुलाई 2024 को नसबंदी करा ली थी।

बताया जाता है ऊसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने कागज में ही उस महिला की नसबंदी कर दी थी। खास बात यह भी है कि महिला को सीएचसी मलिहाबाद से नसबंदी का प्रमाण पत्र भी मिला था। महिला ने तहसील दिवस में इसकी शिकायत की है।

अभयानंद शुक्ल
राजनीतिक विश्लेषक