सिंगापुर दुनिया का अहम पोर्ट और बिजनेस सेंटर

0
718

दक्षिण एशिया में मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच स्थित सिंगापुर दुनिया के अहम पोर्ट और बिजनेस सेंटर में से है। आकार में भारत के मुंबई से थोड़े छोटे इस देश की क्या है खासियत, आइए जानते हैं …..

सिंगापुर दुनिया का अनोखा देश है, जिसके पास अधिक संसाधन न होने के बावजूद दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था है। वो दुनिया में अहम कारोबारी स्थान रखता है। आधुनिक सिंगापुर का राष्ट्रपिता कहा जाता है ली कुआन यू को। शेर जैसे इस मुल्क को शेर जैसे इस नेता ने ही विकसित देशों की कतार में ला खड़ा किया।

सिंगापुर ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि कोई भी देश आबादी और आकार से बड़ा या छोटा नहीं होता बल्कि उसके विकास का पैमाना, उसमें रहने वाले लोगों की जिंदगी होती है। आज सिंगापुर दुनिया की अर्थव्यवस्था का केंद्र है, शिक्षा का केंद्र है और अनुसंधान का केंद्र है।

सिंगापुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में तीन संग्रहालय, जुरोंग बर्ड पार्क, रेप्टाइल पार्क, जूलॉजिकल गार्डन, साइंस सेंटर, सेंटोसा द्वीप, पार्लियामेंट हाउस, हिन्दू, चीनी व बौद्ध मंदिर तथा चीनी व जापानी बाग शामिल हैं। सिंगापुर की पाककला में बहुधर्मीय व्यंजनों का समावेश देखने को मिलता है।

सिंगापुर ज़ू एक पारिवारिक स्थल है, यहाँ कुछ जानवरों की बेहद खूबसूरत और विलुप्त प्रजातियाँ रहती है। यहाँ 300 से भी अधिक प्रजातियाँ है, जिसमे-जिराफ़, कोआला, ज़ैब्रा और वाईट टाइगर शामिल है। इसके फ्रोज़न टुुण्ड्रा में ध्रुवीय भालू और रैकोन डॉग की प्रजातियाँ है। फ्रेजाइल फॉरेस्ट, कीड़ों से भरा हुआ है। कुछ और आकर्षित चीज़े, जैसे-स्पलेश सफारी शो, ओरंगुतन एक्सिबिट और जंगल ब्रेकफास्ट भी आकर्षण का केंद्र है। यहाँ आकर आप भरपूर आनंद पा सकेंगे।