कोल इंडिया में निवेश का मौक़ा सिर्फ 1 दिन…. सरकारी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का शेयर इश्यू रिटेल निवेशकों के लिए शुक्रवार, दो जून को खुलेगा। निवेशक प्रति शेयर 225 रुपए की दर से शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोल इंडिया इसके पहले अक्टूबर 2010 में 15199.4 करोड़ का आईपीओ भी 225_245 रुपए के प्राइसबैंड पर लाई थी, और आईपीओ पंद्रह गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
कोल इंडिया ने स्टाॅक एक्सचेंजों को जो जानकारी भेजी है उसके अनुसार 1.50 प्रतिशत अर्थात 9 करोड़ 24 लाख 40 हजार 924 शेयरों करने का निर्णय लिया गया है, बड़े निवेशक 1 जून को आवेदन कर सकते हैं, जबकि रिटेल अर्थात छोटे निवेशकों के लिए 2 जून आवेदन की तारीख तय की गई है। कंपनी ने यह विकल्प भी रखा है कि सब्सक्रिप्शन अधिक मिलने पर निर्धारित 1.50 प्रतिशत से दो गुना तक यानी तीन प्रतिशत अर्थात 18.48 करोड़ शेयरों की बिक्री की जा सकेगी। 1.50 प्रतिशत शेयरो की बिक्री से 2079.92 करोड़ रुपए मिलेंगे और यदि इतना ही सब्सक्रिप्शन और आता है तो इतनी ही और धनराशि मिलाकर कोल इंडिया के हाथ में कुल मिलाकर 4159.84 करोड़ रुपए आ जाएंगे।
अभी कोल इंडिया की कुल चुकता शेयर पूंजी (पेड अप शेयर कैपिटल) 6162.72 करोड़ रुपए है जो दस रुपए मूल्य वाले 616 .272 करोड़ शेयरों में बंटी हुई है, इसमें से 66.13 प्रतिशत शेयर सरकार (राष्ट्रपति के नाम) के पास हैं। इस साल 19 अप्रैल से 19 मई के दरम्यान कोल इंडिया का शेयर भाव 229 _239.80 रुपये के बीच रहा, 1 जून को बीएसई में इसका भाव पर खुलकर दोपहर एक बजे रुपए पर सोदे किए गए। इसके शेयर एनएसई और बीएसई दोनों में लिस्टेड हैं।
कोल इंडिया के कारोबारी परिणाम काफी बेहतर आए हैं। इसकी सकल आय 2021_22 में 1 लाख 9 हजार 715 करोड़ रुपए की तुलना में 2022_23 में 1 लाख 38 हजार 252 करोड़ रुपए औ र इसी अवधि में कर बाद लाभ 17 हजार 378 करोड़ के मुकाबले 28125 करोड़ रुपए के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। शेयर मूल्यों की बात करें तो कल 31मई को 241.20 रुपए पर बंद होकर 1 जून को 230.50 पर खुला नीचे में 229.25 और ऊपर में 231.90 रुपए के स्तर पर सौदे हुए। पिछ्ले एक साल में इसका शेयर भाव न्यूनतम 227.10 रुपए से लेकर 265.30 रुपए के उच्चतम स्तर पर रहा।
प्रणतेश बाजपेयी