बागवानी से बदले जिंदगी

0
2297

बागवानी निश्चित रूप से व्यक्तित्व विकास में चार चाॅद लगा देगी। जी हाॅ,बागवानी का शौक जिंदगी बदल देगा, इसमें कोई संदेह नही। बागवानी में फिजिकल एक्सरसाइज के साथ ही मन मस्तिष्क को एक ताजगी देता है। जिहाजा बागवानी का शौक नही भी है तो सुबह बागवानी के लिए कुछ पल अवश्य निकाले। कुछ ही दिनों में एहसास होगा कि बागवानी जिंदगी का एक अहम हिस्सा होना चाहिए।

बागवानी में मिट्टी से खेलना एक सुखद एहसास भी कराएगा तो वही बाग बगीचे में खिले फूल देखकर रोमांचित भी होगे कि यह फूल आपके परिश्रम का प्रतिफल है। यदि आपके पास अधिक स्थान नही है तो बागवानी का शौक गमलों से पूरा करे। गमलों में उपजाऊ मिट्टी डाले, खाद डाले, पानी डाले। इसके बाद गमले में किसी अच्छी फूल नस्ल का पौघा लगाएं।

इस तरह से क्षमता के अनुसार गमलों की सख्या बढ़ाकर बागवानी को एक बड़ा स्वरूप दे सकते है। सुबह कुछ समय बागवानी को देगे तो अनचाहे ही शारीरिक कसरत हो जायेगी। जिससे स्वस्थ्य भी रहेगे, चैतन्य भी रहेगे और प्रफुल्लित भी रहेगे। बागवानी की देखभाल निश्चित रूप से जिंदगी को जीने का एक नजरिया देगी। लिहाजा बागवानी के कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए।