कोरोना काल में भी जारी आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया

0
1082

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश के बच्‍चों की पढ़ाई में प्रदेश की योगी सरकार बाधा उत्‍पन्‍न नहीं होने दे रही है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत प्रदेश के सरकारी व निजी विद्यालयों में होने वाले दाखिलों की प्रक्रिया जारी है। पहली लॉटरी में दाखिले के लिए 54,727 बच्‍चों को स्‍कूल आवंटित किए जा चुके हैं जबकि दूसरे चरण के आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू होगी।

मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर गरीब व निराश्रित परिवारों के बच्‍चों को आरटीई के तहत दाखिले दिलाने की प्रक्रिया कोरोना काल के दौरान भी जारी है। इसके अलावा संक्रमण काल में प्रदेश भर में स्‍कूलों की मैपिंग का काम भी बखूबी जारी रहा। इस साल स्‍कूलों की मैपिंग में प्रदेश भर के 34,483 स्‍कूलों को आरटीई के तहत होने वाले दाखिलों के लिए चुना गया है। इन स्‍कूलों की 4,07,978 सीटों पर बच्‍चों के दाखिले लिए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबि‍क कोरोना काल में भी काफी बड़ी संख्‍या में आवेदन आए थे। पहले चरण में स्‍कूलों की 67 प्रतिशत सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

इन जिलों में सबसे अधिक हुए दाखिले : आरटीई के तहत प्रदेश के करीब दस जिलों में सबसे अधिक दाखिले के लिए आवेदन आए थे। इन जिलों में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर, अलीगढ़, मुरादाबाद, गोरखपुर, गाजियाबाद, आगरा, गौतम बुद्ध नगर और सहारनपुर शामिल है। जहां पर सबसे अधिक सीटों पर दाखिले लिए गए हैं।

दूसरे चरण के लिए आवेदन आज से : आरटीई के तहत दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू होगी। सरकारी व निजी स्‍कूलों में निशुल्‍क दाखिले के लिए अभिभावक 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बेसिक शिक्षा विभाग 24 से 26 अप्रैल के मध्‍य आवेदनों का सत्‍यापन कराएगा। 28 अप्रैल को दाखिले के लिए लॉटरी का आयोजन होगा जबकि 5 मई तक विभाग को बच्‍चे का दाखिला स्‍कूल में कराना होगा। इसके अलावा तीसरे चरण में आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी जो दस जून तक चलेगी। इसके बाद 11 से 13 जून के मध्‍य आवेदनों का सत्‍याना कराया जाएगा। 15 जून को दाखिले के लिए लॉटरी आयोजित होगी जबकि 30 जून को दाखिले की प्रक्रिया पूरी करना होगी।