खेल, खेल-संघों को ले डूबेंगे दागी महारथी, भारतीय कुश्ती महासंघ सस्पेंड

0
332

खेल, खेल-संघों को ले डूबेंगे दागी महारथी, भारतीय कुश्ती महासंघ सस्पेंड…….. अपने भारत महान में खेल-खिलाड़ियों को हाशिए पर रखते हुए खेल संघों-संगठनों को भ्रष्ट नेताओं के हाथ में सौंपने का रिवाज़ है। खेलों में दौलत, रुतबा और जायज नाजायज करने की चाह लालायित राजनीतिज्ञों को खींचती है। सर्वाधिक लोकप्रिय क्रिकेट का बीसीसीआई के कई पूर्व पदाधिकारी अपने कारनामों के लिए जाने जाते रहे हैं और इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती महासंघ (रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया – डब्ल्यूएफआई) ताजा उदाहरण है।

दुनिया भर में भारत की गौरवगाथा लिखने वाली महिला मल्लों (पहलवान) के साथ जो कुत्सिताचार हुआ उससे मर्यादित भारत पूरी दुनिया में शर्मसार तो हुआ ही लेकिन रही सही बाकी बची भी उस समय धुल जाएगी जब अगले महीने बेलग्रेड में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाले भारतीय पहलवान और उनके साथ गई पूरी टीम भारतीय तिरंगा लहराए बगैर भाग लेने को मजबूर होगी, विजेता भारतीय राष्ट्र गान से वंचित रह जाएंगे, सोचिए, कैसा महसूस करेंगे हम आप और 135 करोड़ भारतीय? समूचे विश्व के सामने इस अकल्पनीय अपमानजनक स्थिति में देश को खड़ा करने वाला सिर्फ और सिर्फ एक बाहुबली ? जिसको दंडित करने के बजाय बचाने में पूरी राजनीतिक मशीनरी लगी रही।

बेलग्रेड में भारतीय पहलवानों के साथ जाने वाले कोच – सहायक कोच, डाॅक्टर जब यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के लहराते परचम के तले फील्ड में उतरेंगे, उस वक्त उनके मनोबल का स्तर क्या होगा? हमारे जांबाज पहलवान स्वर्ण जीतने पर भी बेलग्रेड मैदान में जब अपने राष्ट्रगान से वंचित रहेंगे तब क्या गुजरेगी उन पर, सोचिए। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताआओं की नियंत्रक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव निर्धारित समय पर नहीं कराए जाने को आधार बनाकर इसे 23 अगस्त को सस्पेंड कर दिया।

भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव इस साल फरवरी में संपन्न हो जाने चाहिए थे, लेकिन किसी न किसी कारण की आड़ लेकर चुनाव अभी तक नहीं कराए गए। यूडब्ल्यूडब्ल्यू भारतीय महिला मल्लों के साथ ब्रजभूषण शरण सिंह के कुत्सिताचार, और महासंघ में उनके द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं की पूरी जानकारी यूडब्ल्यूडब्ल्यू के पदाधिकारियों को है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू भारतीय कुश्ती संघ को बहुत पहले ही सस्पेंड कर चुका होता लेकिन उसका यह कदम राजनीतिक दृष्टि से अनुचित ठहराया जाता। वह तो सही मौके के इंतजार में अभी तक खामोश रहा।

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप अगले माह 16 से 24 सितंबर तक सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के स्टार्क एरीना स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी। इसका महत्व इसलिए और भी बढ़ गया है क्योंकि अगले वर्ष 2024 में पेरिस में आलंपिक का आयोजन होना है।

प्रणतेश बाजपेयी