पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से यूपी पहुंची 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

0
798

– कानपुर में पूरी सुरक्षा के बीच उतारे गये ऑक्सीजन के चार टैंकर
– कानपुर के आसपास जिलों में आज से ही होने लगेगी ऑक्सीजन सप्लाई, टैंकरों से कन्नौज, औरैया, इटावा आदि जिलों में भेजी जाएगी
– कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ रही यूपी सरकार, भारतीय रेल भी दे रही इसमें अपना पूरा योगदान
– योगी के प्रबंधन का परिणाम: ऑक्सीजन सप्लाई 300 मीट्रिक टन प्रतिदिन से पहुंचाई 1000 मीट्रिक टन प्रतिदिन

लखनऊ। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऑक्सीजन की उपलब्धता और उसकी पर्याप्त आपूर्ति के लिये यूपी में रविवार को पश्चिम बंगाल से ट्रेन द्वारा 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन कानपुर पहुंच गई है। ऑक्सीजन के चार टैंकरों को यहां पूरी सुरक्षा के साथ उतार लिया गया। टैंकरों में पहुंची ऑक्सीजन की सप्लाई कानपुर जैसे बड़े महानगर से लेकर कन्नौज, औरैया और इटावा जिलों तक की जाएगी। यूपी सरकार के इस प्रयास से कोरोना संक्रमित मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

योगी सरकार लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में जुटी है। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से गुजरात के जामनगर से भी ऑक्सीजन टैँकर यूपी में पहुंचने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिये किये जा रहे चौतरफा प्रयासों का ही परिणाम है कि बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। समय पर चिकित्सीय संसाधनों की आवश्यकता पूरी किये जाने से बीमारी से सही होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

बिना समय गंवाए आज से होगी ऑक्सीजन की सप्लाई : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से रविवार सुबह पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से मंगाई गई 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को कानपुर और उसके आसपास के जिलों में भेजा जाएगा। पश्चिम बंगाल से ट्रेन द्वारा 80 मीट्रिक टन आक्सीजन कानपुर पहुंची है। ऑक्सीजन की टैंकर को जूही इनलैंड कंटेनर डिपो में उतारा गया और यहां से बिना समय गंवाए आस-पास के जिलों को सप्लाई के लिए भेज दिया गया।

ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी, सुरक्षा पर सरकार का जोर : ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने में जुटी योगी सरकार का जोर विभिन्न प्रदेशों से यूपी में मंगाई जा रही ऑक्सीजन सप्लाई की निगरानी, उसकी सुरक्षा और सावधानी पर भी है। अधिकारियों को इसके लिये कड़े निर्देश दिये गये हैं। कानपुर में सुबह ट्रेन से पहुंचे टैंकरों को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ जूही इनलैंड कंटेनर डिपो लगाया गया। जहां ऑक्सीजन से भरे चार टैंकरों को उतारा गया। यहां रेलवे अफसरों ने ऑक्सीजन से भरे टैंकरों को जिला प्रशासन सुपुर्द किया। इसके बाद इन टैँकरों से ऑक्सीजन की सप्लाई जिलों में भेजने की कवायद शुरू हो गई।

कन्नौज, औरैया, इटावा जिलों के लिये रवाना हुए ऑक्सीजन टैंकर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रायासों से रविवार सुबह कानपुर पहुंचे ऑक्सीजन टैंकरों से ऑक्सीजन की सप्लाई कन्नौज, औरैया, इटावा आदि जिलों में भेजी जाएगी। कानुपर पहुंचे टैंकरों को इन जिलों में ऑक्सीजन भेजने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। खाली होकर जैसे ही टैंकर लौटेंगे उन्हें ट्रेन से दोबारा ऑक्सीजन लाने के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

योगी का कुशल ऑक्सीजन प्रबंधन : मुख्यमंत्री योगी ने अपने कुशल प्रबंधन से ऑक्सीजन की आपूर्ति मांग के अनुरूप कर दी। प्रदेश में जहां रोज 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति थी, वहां अब 1000 मीट्रिक टन प्रतिदिन की सप्लाई है और अस्पतालों में निर्बाध आपूर्ति हो रही है।