गोरखपुर में खुलेगा चिड़ियाघर, रामगढ़ ताल में सी-प्लेन की योजना

0
743

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, जीवन की सच्चाई है कि जिसने जन्म लिया उसकी मृत्यु भी होगी, इसलिये स्वच्छता से उसकी अंतिम संस्कार होना चाहिए, इसके लिए राजघाट आज से स्वच्छता पर उपलब्ध रहेगा।स्नान के लिए अलग घाट, अंतिम संस्कार के लिए अलग घाट आप सब को मिल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, टीम भावना के तहत समन्वय से इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। सरकार तो अच्छा स्मारक निर्माण बनाती है, लेकिन उसे सहेज और संरक्षण, और स्वच्छता की जिम्मेदारी गोरखपुर वासियों की है। जब मैं भी यहां आता था तो गन्दगी देखकर मन खिन्न हो जाता था लेकिन अब जब भी कोई भी पवित्र स्नान होगा तो गोरखपुर के लोग भी कह सकेंगे कि हमने भी गंगा स्नान किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार तो पैसा दे सकती है लेकिन उसे सहेजना आप सबको है। इसलिए यहां 4 घाटों को लोकार्पण किया जा रहा है। इसमे एक पर कुछ काम चल रहा है। इसका नाम बाबा मुक्तेश्वर नाथ के नाम पर हो तो अच्छा रहेगा। 3 प्रकार के बोर्ड लगाकर हम इन कार्यों को पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, कोई भी सीवर या ड्रेनेज यहां नही गिरना चाहिए। स्नान से लेकर अंतिम कर्म तक के अलग अलग घाट हैं। ये सुनिश्चित करना चाहिए। हम जिसकी पूजा करते हैं उनके अनुरूप होने की कोशिश करते हैं, इसलिए नदी संस्कृति को पवित्र करते हुए हम हर नदी की आरती की संस्कृति करते हैं। गंगा इसका उदाहरण गया, इस लिए राप्ती के लिए भी सोचना चाहिए कि हम नदी में किसी प्रकार की गंदगी न करें। और तालमेल बैठाकर आरती को सुनिश्चित करना चाहिए। जिससे लोग यहां आकर गोरखपुर की ओर आकर्षित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, आज रामगढ़ ताल कितना बढ़िया बन रहा है। हमारा प्रयास आने वाले समय मे सी-प्लेन को रामगढ़ में उतारने का है। बहुत जल्द गोरखपुर चिड़ियाघर शुरू करने जा रहे है, नए जानवर मिलेंगे, शेर भी जल्दी देखने को मिलेगा। इसी तरह सड़को के लिए भी विकास कर रहे हैं। 2 लेन, 4 लेन, 6 लेन में परिवर्तित हो रहा है। आज के इन सभी कार्यो के लिए जलशक्ति मंत्रालय को धन्यवाद देता हूँ। सभी कार्य एक साथ सम्पन्न होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, इन सभी विकास कार्यो को संरक्षण करने का कार्य की जिम्मेदारी आप सभी की होगी, कोई इसके लिए गन्दगी न करे, कोई अराजकता का कार्य न हो। इस अवसर पर सबका अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद…। आप सब को एक साथ 3 घाट पाने के लिए धन्यवाद और अभिनन्दन…।