क्या बोला! यही कि योगी इज बेस्ट सीएम इन वर्ल्ड

0
801

उनके जैसा कोई नहीं, रीयल कैप्टन इन फुल फॉर्म

ट्विटर पर छाया यूपी विथ योगी जी, घण्टों टॉप ट्रेंडिंग

कोविड प्रबंधन पर डब्लूएचओ की सराहना को लिया गया हाथोंहाथ

लखनऊ। ट्विटर की इंडिया ट्रेंडिंग में बुधवार दिन भर हैशटैग यूपी विथ योगी जी (#up with yogi ji) छाया रहा। इंडिया की टॉप ट्रेंडिंग में घण्टों नंबर वन पर रहे इस हैशटैग के समर्थन में किसी ने मुख्यमंत्री को भारत ही नहीं विश्व का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री बताया तो किसी ने कोविड प्रबंधन के लिए उन्हें वन मैन आर्मी तक करार दिया। किसी ने कहा योगी जैसा कोई नहीं तो किसी ने रीयल कैप्टन इन फुल फॉर्म।

वैश्विक महामारी कोरोना के अभूतपूर्व और अप्रत्याशित सेकंड वेव को थामने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) द्वारा की गई है। कोरोना के फर्स्ट वेव के दौरान भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सराहना यह वैश्विक स्वास्थ्य संस्था कर चुकी है। मीडिया में डब्लूएचओ के तरफ से योगी सरकार की तारीफ संबंधी खबरें बुधवार को प्रकाशित हुईं तो योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली ट्विटर पर भी छा गई। बुधवार हैशटैग यूपी विथ योगी जी टॉप लिस्ट में ट्रेंड करता रहा। देखते ही देखते यह ट्रेंड नम्बर दो और फिर नम्बर एक पर पहुँच गया। इस हैशटैग के समर्थन में ताबड़तोड़ रिट्वीट शुरू ही गए। लोगों ने सीएम योगी के समर्थन में अपने भावनाओं की खुलकर अभिव्यक्ति की।

टीवी सीरियल महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले फ़िल्म कलाकार गजेंद्र चौहान ने इस ट्रेंड पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि योगी जी बहुत ईमानदार, समझदार और कठिन परिश्रम करने वाले मुख्यमंत्री हैं। इसमे कोई संदेह नहीं कि वह देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं। अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने योगी जी को विश्व का सर्वश्रेष्ठ सीएम बताया।

योगी हैं तो सब अच्छा ही होगा… सिंगर और सोशल वर्कर सौम्या प्रकाश ने ट्वीट कर लिखा कि जब आप योगी जी को ग्राउंड पर देखते हैं तो मन में यह महसूस होता है कि सब अच्छा ही होगा। सौम्या ने एक दूसरे ट्वीट में उन्हें वन मैन आर्मी कहा।

ये विज्ञापन वाले नहीं काम वाले सीएम हैं… पेशे से अस्सिटेंट प्रोफेसर अर्पिता चटर्जी ने ट्वीट किया कि इस महामारी में योगी जी अकेले दम पर काम करने वाले मुख्यमंत्री हैं जबकि केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्रीयों का ध्यान काम की बजाय विज्ञापन पर है।

एक मल्टी नेशनल कम्पनी में आईटी लीडर द्वैपायन घोष ने योगी के समर्थन में इस बात का उल्लेख किया कि डब्लूएचओ 2021 के पहले 2020 में भी कोविड प्रबंधन के लिए योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुका है। यही नहीं हार्वर्ड भी योगी जी के प्रयासों की सराहना कर चुका है।

मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी हैशटैग यूपी विथ योगी जी ट्रेंड से जुड़े और रिट्वीट करते हुए सबसे इसे दोहराने की अपील की।