शिक्षक 12 को, वकील 20 को लगवाएं टीका

0
896

• प्रदेश सरकार ने फोकस वैक्सीनेशन कराने का फैसला किया
• 8 से 23 अप्रैल तक चलेगा अभियान, बैंक व प्राइवेट कर्मचारी, व्यापारी, ड्राइवर के लिए विशेष दिन निर्धारित

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने पर सरकार ने फोकस टेस्टिंग की तर्ज पर फोकस वैक्सीनेशन कराने का फैसला किया है। इस अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल से होगी और 23 अप्रैल तक यह अभियान चलेगा।

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान को गति प्रदान के उद्देश्य से कुछ समूह बनाते हुए इनके लिए विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। हालांकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वर्तमान में कभी भी सुविधानुसार टीका लगवा सकते हैं लेकिन समूह के मुताबिक निर्धारित तिथि में उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेजे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 8 और 9 अप्रैल को 45 वर्ष से अधिक उम्र के मीडियाकर्मी, विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालक, दुकानदार, व्यवसायी अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर टीकाकरण करवा लें। इसी तरह 10 अप्रैल को बैंक और इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें उनकी एसोसिएशन, यूनियन आदि से टीकाकरण कराने की अपील की जाएगी।

अमित मोहन ने बताया कि 12, 13 व 14 अप्रैल को स्कूल और कॉलेजों के 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों को विशेष मौका दिया जाएगा। 15 और 16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, रेहड़ी पटरी दुकानदारों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि 17 और 19 अप्रैल को जितने भी सरकारी कार्यालय हैं, उनके ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को खास मौका दिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक अपना टीकाकरण नहीं कराया है। 20 और 21 अप्रैल को अधिवक्ताओं, ज्यूडिशरी के अधिकारियों- कर्मचारियों के लिए भी टीकाकरण की विशेष व्यवस्था रहेगी। 22 और 23 अप्रैल को निजी प्रतिष्ठान, निजी कार्यालयों के लोगों को टीकाकरण करवाने का विशेष मौका दिया जाएगा।