पीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम

0
2097

वाराणसी। काशी में सावन की तैयारियां तेजी से चल रही है। 25 जुलाई से शुरू हो रहे बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। सावन में बाबा को जल चढाने के साथ ही भक्त उनके प्रांगण में नवनिर्मित भवनों का भी अवलोकन कर सकेंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम का मंदिर परिसर और मंदिर चौक आकार लेने लगा है। बाबा के भक्तों को इस बार सावन में जलाभिषेक के लिए सड़क पर लाइन लगाने की भी सम्भावना कम ही है। क्योंकि विश्वनाथ धाम में भक्तों के कतार बद्ध होने लिए काफी जगह बन चुकी है।

पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम सीएम योगी के निगरानी और निर्देशन में तेजी से मूर्त रूप ले रहा है। वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस बार सावन में जब भक्त बाबा के दर्शन करने आएंगे तब उनको बाबा का भव्य दरबार का भी दर्शन होगा। विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं मिलेगा बल्कि भक्तों को बाहर से ही झरोखा दर्शन करके जल चढ़ाना होगा जो शिवलिंग पर सीधे चढ़ जाएगा। मंदिर में आने जाने का रास्ता अलग अलग होगा। जब शिव भक़्त मंदिर में दर्शन करने जाएंगे तब उनको 35000 स्क्वायर फ़िट में फैला मंदिर चौक में भव्य भवन देखने को मिलेगी। दीपक अग्रवाल ने बताया कि सावन में मंदिर चौक के क़रीब आधे क्षेत्र में 3000 लोगो लिए कतार बद्ध होने का प्रबंध किया जा रहा है। इतना खुला स्थान मिल जाने से सड़को पर लगने वाली लम्बी कतारें नहीं लगेगी। आकार लेता मंदिर चौक, मंदिर परिसर व बाबा के गलियारा के झलक भक्त कर पाएंगे।

इस बार सावन की ख़ास बात ये भी होगी की मंदिर परिसर में लगे चुनार के पत्थरों जो अहमदाबाद से तराश कर आए हुए उनकी नक़्क़ाशी भी श्रद्धालु देख पाएंगे। जो एक सुन्दर और भव्य गलियारे के रूप में दिख रहा है। मंदिर चौक स्थित तीन मंजिल ईमारत में वियूइंग पॉइंट होगा जहां से माँ गंगा के दर्शन और बाबा के स्वर्ण जड़ित शिख़र के दर्शन भी हो सकेंगे। इसी तीन मंजिला ईमारत में एम्पोरियम, मंदिर ट्रस्ट का कार्यालय और पब्लिक यूटिलिटी की सुविधा होगी।