यूपी के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की परिकल्पना

0
640

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश स्वास्थ्य सुविधाओं में जल्द आत्मनिर्भर होने वाला है। स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सीएचसी-पीएचसी में उपकरणों से लेकर ऑक्सीजन प्लांट तक लगाए जा रहे हैं और करीब 100 ऑक्सीजन प्लांट शुरू भी हो चुके हैं।

प्रदेश में 30 और नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। इस साल के अंत तक नौ मेडिकल कॉलेजों का शुभारम्भ होगा। इन मेडिकल कॉलेजों में प्राचार्य और 50 फीसदी शिक्षकों की नियुक्ति भी हो गई है। सात मेडिकल कॉलेजों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। 13 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हो रहा है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में वर्ष 2017 के पहले मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे। फिलहाल, प्रदेश के 18 मंडलों के 43 जिलों में 37 सरकारी और 30 निजी कुल 67 मेडिकल कॉलेज हैं। सीएम योगी की मंशा है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो, इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास भी किया जा रहा है। इसके अलावा संभावित तीसरी लहर को देखते हुए 20 जून तक सभी मेडिकल कालेजों में 100-100 बेड, हर जिला अस्पताल में 20-20 बेड पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और कम से कम दो सीएचसी में पीकू/नीकू के बेड तैयार करने का लक्ष्य है। अभी तक साढ़े तीन हजार से ज्यादा बेड तैयार कर लिए गए हैं। इसे और बढ़ाया जा रहा है।

हर संक्रमित के संपर्क में आने वाले 32 लोगों के हो रहे टेस्ट : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी मॉडल से प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अपने न्यूनतम स्तर पर आ गई है। ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के तहत हर संक्रमित के संपर्क में आने वाले करीब 32 लोगों के टेस्ट हो रहे हैं। देश में अब तक सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश ने 5,47,27,119 नमूनों की जांच की है। करीब 70 फीसदी टेस्ट गांवों में किए गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,91,123 लोगों की जांच में महज 291 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 774 को डिस्चार्ज किया गया है। पॉजिटिविटी दर रही .09 फीसदी पहुंच गई है।

यूपी में जितने कुल सक्रिय केस हैं, दूसरे राज्यों में रोज आ रहे हैं इससे ज्यादा नए केस : प्रदेश में कुल सक्रिय केस घटकर 5343 हो गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 98.4 फीसदी हो गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में यूपी की तुलना में आबादी में काफी छोटे राज्यों केरल में 12,469, तमिलनाडु में 9,118, महाराष्ट्र में 9,830, कर्नाटक में 5983 और आंध्र प्रदेश में 6,151 नए केस आए हैं। देश में कुल सक्रिय केसों में उत्तर प्रदेश 15वें स्थान पर है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात और मणिपुर के बाद उत्तर प्रदेश है।