महात्मा गाँधी फिल्म महोत्सव…

0
2462

प्रेरणा जन संचार एवं शोध संस्थान, नोएडा एवं भारतीय फिल्म प्रमाण, सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा महात्मा गाँधी फिल्म महोत्सव का ऑनलाइन आयोजन दिनांक 27-28 अक्टूबर को किया जा रहा हैं, इस कार्यक्रम का शुभारंभ 27 अक्टूबर को होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो भगवती प्रकाश शर्मा है।

इन्सान महान पैदा नही होता है, उसके विचार उसे महान बनाते है। विचार और काम की शुद्धता और सरलता ही महान लोगो को आम लोगो से अलग करती है। वो वही काम करते है जो दूसरे करते हैं लेकिन उनका मकसद समाज को बदलना होता हैं। गाँधी जी के अनमोल विचारों पर बनी वृतत् फिल्म को इस महौत्सव मे दिखाया जायेगा। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, जिन्हे हम सब ‘बापू’ कहते हैं महान सोच वाले एक साधरण व्यक्ति जो एक देश के नही बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति के प्रेरणा स्रोत है। गाँधी जी ने कभी अपने सिध्दांतों से समझौता नहीं किया।

महात्मा गाँधी फिल्म महौत्सव मे “इमेजिंग गाँधी “, गाँधी गिरी”, सॉंग्स फ़ॉर द महत्मा” आदि फिल्मों को दिखाया जायेगा। गाँधी जी के विचारो से प्रेरित होकर “रिचर्ड एतनबरो” ने 1982 मे फिल्म “गाँधी” का निर्देशन किया, जिसमे बेन किंग्सले ने गाँधी जी की भूमिका निभाई थी। गाँधी जी के अहिंसा के विचारो पर आधारित “साबरमती सन्त”, डू और डाय”, हमारे बापू, परिवर्तन, फिल्मो का चित्रण इस महौत्सव मे किया जाएगा। गाँधी जी ने 12 मार्च 1930 को अहमदाबाद के पास स्थित साबरमती आश्रम से डांडी से 24 दिनों का पैदल मार्च शुरू किया था। ये मार्च नमक के ऊपर लगे कर लगाने के विरुद्ध किया था। इस विषय पर बनी फिल्मे “द ग्रेट साल्ट मूवमेंट”, नमक की कंकडी” भी दिखाई जायेंगी। स्वदेशी का अर्थ’अपने देश का’।इस लक्ष्य मे ब्रिटेन मे माल का बहिष्कार करना ओर देश के बने माल का ज्यादा प्रयोग करना।7 अगस्त 1905 से शुरु हुए स्वदेशी आंदोलन पर बनी फिल्मे “खादी फ़ॉर नेशन खादी फ़ॉर फेशन” भी दिखाई जायेंगी जिससे वर्तमान समय में आत्मनिर्भर होने की राह बने। इस कार्यक्रम का समापन 28 अक्टूबर को होगा। इसके मुख्य अतिथि शिव कुमार शर्मा होगे।

सीमा मोहन