किशन भान को संस्कार में मिली एक्टिंग

0
1144

प्रतिभाशाली कलाकार किशन भान का जन्म कश्मीर में हुआ था। उनकी माँ सांग और ड्रामा डिवीजन में कार्यरत थीं। इस कारण किशन को संस्कार में एक्टिंग मिली।

सन 1988 में अपने सपनों की झोली उठाये किशन सपनों की नगरी मुम्बई आ गए और कड़े संघर्ष के बाद उन्हें विकास कपूर के धारावाहिक ‘कश्मीर की लोक कथाओं’ में काम मिला। यह संयोग ही है कि आज लगभग 25 साल बाद किशन, डी डी किसान चैनल पर प्रतिदिन 8.30 बजे शाम को प्रसारित हो रहे, विकास कपूर के शो ‘अनन्त कोटि ब्रह्मंड नायक साईबाबा’ से चर्चा में है।

इस शो में किशन, साईबाबा के विरोधी कुलकर्णी की भूमिका निभा रहे हैं। जिससे उन्हें खासी प्रशंसा मिल रही है। हालाँकि किशन, इला अरुण, के के रैना आदि के साथ थिएटर और बालिका वधु जैसे शो से खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। किशन महाबली हनुमान, जोधा-अकबर, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, गुड़िया हमारी सब पे भारी और बहुत सारे टी वी शो में शानदार भूमिका निभा चुके हैं। किशन, अनन्त कोटि ब्रह्मंड नायक शो से जुड़ना, अपना सौभाग्य मानते हैं। उनका कहना है कि वे जीवन में पहली बार विलेन की इतनी सशक्त भूमिका निभा रहे हैं। दर्शकों को उनका सहज अभिनय भी खूब पसंद आ रहा है।