साई सिल्क कला मंदिर का आईपीओ

0
841

20 को खुल रहा साई सिल्क कला मंदिर का आईपीओ…. हैदराबाद की साई सिल्क कला मंदिर लिमिटेड पचीस-तीस नए स्टोर खोलने, दो भंडारण केंद्रों की स्थापना, वर्किंग कैपिटल और बकाया कर्ज चुकाने के लिए आईपीओ के जरिए निवेशकों से 1201 करोड़ रुपए एकत्र करना चाहती है। इसके लिए 20-22 सितंबर तक खुले रहने वाले आईपीओ में शेयर खरीदने को एप्लीकेशन लगाई जा सकती है।

साई सिल्क कला मंदिर की स्थापना हैदराबाद में 2005 में की गई थी। यह आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में अपने पचास विशिष्ट शोरूम्स में प्रीमियम, अल्ट्राप्रीमियम साड़ियां, लहंगे, बच्चों और पुरुषों के एथनिक (जातीय परंपरागत)परिधानों की बिक्री करती है। साई सिल्क ने 2021-22 में 1133 करोड़ रुपए की आय पर 58 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया। जबकि इस साल मार्च में समाप्त वित्तीय वर्ष में 1359 करोड़ रुपए की आय और शुद्ध लाभ 97 करोड़ रुपए हुआ। कंपनी पर कुल कर्ज 345 करोड़ रुपए और रिज़र्व्स 373 करोड़ का है।

साई सिल्क कलामंदिर लिमिटेड का आईपीओ 20-22 सितंबर तक खुला रहेगा। 600 करोड़ रुपए के 2.70 करोड़ फ्रेश यानी नए शेयर और ऑफर फाॅर सेल (ओएफएस) के तहत प्रमोटर ग्रुप अपने 34.49 प्रतिशत शेयरों को बेंच कर 601 करोड़ रुपए जुटाना चाहता है। इस तरह निवेशकों से कुल 1201 करोड़ रुपए एकत्र किए जाएंगे। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू (अंकित मूल्य) दो रुपए है। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी घटकर 60.80 प्रतिशत रह जाएगी, मौजूदा में 95.29 प्रतिशत है।

निवेश के लिए प्रति शेयर 210-222 रुपए की दर से न्यूनतम 67 शेयरों के लिए 14874 रुपए के भुगतान के साथ एप्लीकेशन लगाई जा सकती है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट कराए जाएंगे। आईपीओ से एकत्रित धनराशि से 25-30 नए स्टोर, 2 भंडारण केंद्रों की स्थापना की जाएगी, 280 करोड़ रुपए की वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरी करने और पिछले कर्ज का भुगतान करने की योजना है।

प्रणतेश बाजपेयी