ईकेआई एनर्जी एमएसई प्लेटफाॅर्म पर लिस्ट होगी। एसएमई वर्ग की कंपनी ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 24 से 26 मार्च तक खुला रहेगा। जलवायु परिवर्तन से संबंधित सलाहकारी सेवाओं से अपनी व्यावसायिक शुरुआत करने वाली ईकेआई 10रु अंकित मूल्य वाले 18.24 लाख शेयरों के जरिए निवेशकों से पूंजी जुटाएगी। शेयर का बिक्री मूल्य 201 रु निर्धारित किया गया है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित ईकेआई कार्बन क्रेडिट की ट्रेडिंग के साथ- साथ बीमा, इलेक्ट्रिक सेफ्टी आॅडिट के क्षेत्र में भी सेवाएं उपलब्ध कराती है। गेल, एनटीपीसी, एनएचपीसी, रेलवे सहित कई सार्वजनिक उपक्रमों, निजी क्षेत्र की कंपनियोंके अलावा अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जर्मनी समेत कई अन्य देशों में सेवाएं दे रही है। मनीष डाबकारा इसके प्रमोटर हैं।
खास बात यह है कि ईकेआई एसएमई वर्ग की कंपनी है। इसके शेयरों को मुंबई स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसई) के एसएमई प्लेटफाॅर्म पर लिस्ट कराया जाएगा। कुल 2.01 करोड़ रु का आईपीओ होगा। 33200 नए शेयर और 67000 शेयर आॅफर फॅर सेल के तहत निवेशकों को एलाॅट किए जाएंगे। न्यूनतम 600 शेयरों के लिए 120600 रु के भुगतान के साथ आवेदन कर सकते हैं। ईकेआई ने 2018-19 में 19.88 करोड़ रु की आय पर 68 लाख रु कर बाद लाभ अर्जित किया, 2019-20 में 66 करोड़ पर 4.47 करोड़ और 2020-21 की पहली छमाही में 60 करोड़ पर 5.38 करोड़ का लाभ हुआ।
प्रणतेश नारायण बाजपेयी