अमूल इंडिया को दूध पिलाता, खूब खिलाता आइसक्रीम और दही भी

0
681

अमूल इंडिया को दूध पिलाता, खूब खिलाता आइसक्रीम और दही भी….. चालू वित्तीय वर्ष में अमूल उत्पादों की बिक्री 66 हजार करोड़ रुपए पहुंचने की संभावना है, जबकि 2022-23 में 55 हजार 55 करोड़ रुपए दर्ज की गई। बताते चलें कि अमूल ब्रांड के सभी उत्पादों की मार्केटिंग आणंद में स्थित गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) करता है।

अठारह दुग्ध उत्पादक संगठन इस फेडरेशन के सदस्य हैं, जिसे जीसीएमएमएफ ग्रुप कहा जाता है। जीसीएमएमएफ के कारोबार में 2022-23 के दौरान 18.5 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ, यह 55 हजार 55 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया। जबकि जीसीएमएमएफ ग्रुप का कारोबार पहली बार 72 हजार करोड़ रुपए दर्ज किया गया। 19 अगस्त को फेडरेशन की 49 वीं सालाना आम बैठक के बाद वित्तीय आंकड़े जारी किए गए।

फेडरेशन के एमडी जयेन मेहता ने बताया कि 2022-23 में अमूल आइसक्रीम और अमूल दही की बिक्री में 40-40 प्रतिशत अमूल मक्खन की बिक्री में 19 प्रतिशत की बढ़त हासिल हुई। जबकि फ्रेश बटर मिल्क और घी की बिक्री क्रमशः 16 प्रतिशत व 9 प्रतिशत बढ़ी। उन्होंने बताया कि अमूल प्रतिदिन तीन करोड़ लीटर दूध का संग्रह करता है। अमूल उत्पादों को जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया, फिलिपींस, सिंगापुर, कुवैत, बहरीन, मालदीव, माॅरिशस, ताइवान, नेपाल, सऊदी अरब सहित कई देशों में किया जाता है।

प्रणतेश बाजपेयी