चीन की शाओमि पर ईडी ठोंक सकता है 15 हजार करोड़ जुर्माना

0
306

चीन की शाओमि पर ईडी ठोंक सकता है 15 हजार करोड़ जुर्माना…. स्मार्ट मोबाइल फोन के क्षेत्र में जानी-मानी चीनी कंपनी शाओमि इंडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड पर जुर्माने की तलवार लटक गई है। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का उल्लंघन करने के मामले में फंसी शाओमि इंडिया पर पंद्रह हजार करोड़ रुपए तक का जुर्माना ठोंका जा सकता है। जुर्माना राशि की घोषणा बहुत शीघ्र होने की संभावना है।

शाओमि की जड़ें चीन में सिंचती हैं। मूल कंपनी शाओमि ने मात्र दो लाख रुपए की पूंजी से बंगलुरू में शाओमि इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी, यह मूल चीनी कंपनी की सब्सिडियरी के तौर पर बिज़नेस कर रही है। इसने धुंआधार विज्ञापन -प्रचार के जरिए महज तीन सालों में तेजी से पसरते भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पैठ बनाने में सफल रही। सस्ती कीमत के लिए मशहूर चीनी उत्पादों की तर्ज पर शाओमि ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी हिस्सेदारी २५ प्रतिशत तक हासिल कर ली थी कोविड काल में झटका लगने से २०२२ में भी इसकी हिस्सेदारी बीस प्रतिशत ही हो पाई। 2022, 31 मार्च को समाप्त वर्ष में शाओमि इंडिया ने 39099 करोड़ रुपए का कारोबार किया। कंपनी ने शुरू से ही खातों में मुनाफा कम दिखाया, जबकि कमाई बहुत अधिक की गई। भारतीय विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का उल्लंघन करते हुए इस कमाई का शत-प्रतिशत हिस्सा राॅयल्टी के नाम पर ग्रुप की एक और अन्य दो कंपनियों के विदेशी खातों में ट्रांसफर करने के पहले से एनफोर्समेंट डाइरेक्टरेट (ईडी) की नजर कंपनी पर थी, ईडी ने दिसंबर 2021 में छापा डाला। ईडी ने इसके खातों में जमा 5551.27 करोड़ रुपए की धनराशि सीज़ कर दी थी।

इस मामले की जांच पूरी करने के बाद ईडी ने इसी 9 जून को इसके चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर – सीईओ भत्राहल्ली समीर सुंदर राव, पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन, ड्योश बैंक, एचएसबीसी बैंक (हांगकांग शंघाई बैंकिंग कार्पोरेशन) और सिटी बैंक को फेमा उल्लंघन के प्रावधानों के तहत नोटिस दिए हैं। इसका जवाब मिलने के बाद ईडी शाओमि पर जुर्माना का निर्णय लेगा। प्रावधानों के अनुसार सीज़ की गई राशि (5551.27 करोड़) के तीन गुना तक जुर्माना लगाया जा सकता है। भत्राहल्ली समीर सुंदर राव शाओमि इंडिया में 2017 से बोर्ड में है। शाओमि की अन्य कंपनी शाओमि कम्युनिकेशंस ऐंड लाॅजिस्टिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का भी कर्ता-धर्ता भत्राहल्ली है, इस कंपनी की शेयरपूंजी तीन करोड़ रुपए है और यह भी बंगलुरु आरओसी में पंजीकृत है। भत्राहल्ली अठारह कंपनियों के बोर्ड में है। शाओमि इंडिया ने आनलाइन भुगतान के लिए एमआई पे ऐप भी भारत में लॉन्च किया था लेकिन 2022 , मार्च में बंद कर दिया गया।

प्रणतेश बाजपेयी