दो अरब रु में बिक रही यूपी की अनामिका चीनी मिल

0
787

दो अरब रु में बिक रही यूपी की अनामिका चीनी मिल…….. उत्तर प्रदेश की एक और चीनी मिल बिकने वाली है। अनामिका शुगर मिल का सौदा 200 करोड़ रुपए में हो गया है। सौदे की कानूनी लिखा-पढ़ी पूरी होते ही अनामिका का स्वामित्व श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड के नियंत्रण में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अनामिका शुगर मिल की स्थापना वर्ष 2010 में लंदन में स्थित निर्मल सेठिया ग्रुप ने की थी।

ताजा जानकारी मिली है कि अनामिका अपनी कम क्षमता तथा चीनी और गुड़ का उत्पादन करने के कारण प्रतिस्पर्धा में टिक नहीं पा रही थी, इसके पास न तो डिस्टिलरी है और न ही एथनाल की उत्पादन क्षमता। हालांकि इसने 2021-22 में 248 करोड़ रुपए के टर्नओवर पर 10करोड़ रुपए से ज्यादा करबाद लाभ अर्जित किया। वर्ष 2022-23 में इसका वित्तीय प्रदर्शन कमजोर रहने की खबरें हैं लेकिन पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी।

अनामिका शुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड है और इसी वजह से यह स्टाॅक एक्सचेंज में सूचीबद्ध नहीं है। उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर के भंडोरिया गांव में अनामिका अपनी चीनी मिल चलाती है। इसका सौदा करने वाली श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड की नौ चीनी मिलों के अतिरिक्त गुजरात और पश्चिम बंगाल में दो शुगर रिफाइनरी भी हैं। श्री रेणुका शुगर्स का स्वामित्व यानी 62 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी सिंगापुर में स्थित विल्मार शुगर होल्डिंग्स के पास है। १९९१ में स्थापित विल्मार शुगर होल्डिंग्स के एक प्रमोटर कुओक खुं होंग सिंगापुर के और दूसरे मारतुआ सिगेरस मलेशिया के हैं।

प्रणतेश बाजपेयी