ज़ेगल का आईपीओ महंगा पर कमाई कराएगा, 14 को खुलेगा

0
577

ज़ेगल का आईपीओ महंगा पर कमाई कराएगा, 14 को खुलेगा…… टेक्नोलॉजी के जरिए बिल्कुल नई तरह से वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी में धन लगाकर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। टेक्नोलॉजी के माध्यम से वित्तीय सेवाएं अथवा वित्तीय उत्पाद मुहैया कराने वाली कंपनियों को संक्षिप्त में फिनटेक कहा जाता है। ऐसी ही फिनटेक कंपनी ज़ेगल प्रिपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड के शेयर खरीदने के लिए 14-18 सितंबर तक इसके आईपीओ में एप्लीकेशन लगाई जा सकती है। प्रति शेयर 156-164 रुपए की दर से न्यूनतम 90 शेयरों के लिए भुगतान के साथ आवेदन करना होगा।

हैदराबाद में 2011में स्थापित ज़ेगल प्रिपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड के प्रिपेड कार्ड धारक अपने कंट्रैक्टर, कंसल्टैंट्स, दैनिक मजदूरों तथा अस्थाई (टेंपरेरी) वर्कर्स को धनराशि का सीधे भुगतान कर सकता है। कंपनी इसके अलावा इंटरनेट पर आधारित अपने बिज़नेस स्पेड मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए फर्मों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, फैक्ट्रियों, उद्योगों तथा सेवाक्षेत्र में सक्रिय कार्पोरेट यानी कंपनियों को त्वरित सेवाएं देती है। कंपनी के पास 1700 से ज्यादा कार्पोरेट खाते और तकरीबन छः सौ एसएमबी खाते हैं जिन्हें यह सेवाएं दे रही है। जबकि इसके 21लाख से अधिक यूज़र हैं।

मुंबई में कार्पोरेट ऑफिस से नई तरह की सेवाओं का संचालन करने वाली ज़ेगल 1 रुपये फेस वैल्यू का शेयर 156-164 रुपए में एलाट करेगी। आईपीओ में 392 करोड़ रुपए के नए शेयर और ऑफर फाॅर सेल (ओएफएस) के तहत 171 करोड़ रुपए के शेयरों को एलाट किया जाएगा। प्रमुख प्रमोटर राज पी. नारायणम कंपनी के एक्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन और अविनाश रमेश गोडखिंडी मैनेजिंग डायरेक्टर – चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव अफसर (सीईओ) हैं।

कंपनी अपने शेयरों को मुंबई स्टाॅक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कराएगी। वैसे अंग्रेजी शब्द ज़ेगल का अर्थ झकझोरना होता है। ज़ेगल प्रिपेड ने 2019-20 में 68 करोड़ रुपए की आय 3.71 करोड़ रुपए करबाद लाभ कमाया। वर्ष 2020-21 में 240 करोड़ पर 19.33 करोड़ की तुलना में 2021-22 में 371करोड़ रुपए आय पर 42 करोड़ रुपए का करबाद लाभ अर्जित किया। कंपनी के बोर्ड को 2022-23 के वित्तीय परिणाम भी आईपीओ में देने चाहिए थे, बताया गया कि कंपनी ने 2022 में जब आईपीओ प्रस्ताव सेबी में दाखिल किया था तबतक वित्तीय वर्ष 2022-23 चल रहा था।

प्रणतेश बाजपेयी